दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
संसदीय समिति की रिपोर्ट पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता: सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय ने आज व्यवस्था दी कि संसदीय समिति की रिपोर्ट को न तो अदालत में चुनौती दी जा सकती है, न ही इसकी वैधता पर सवाल खड़े किये जा सकते हैं. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने कल्पना मेहता की जनहित याचिका पर अपना फैसला सुनाया. संविधान पीठ ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 32 और 136 के तहत दायर मामलों में संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट पर भरोसा किया जा सकता है.
ताजमहल को काई एवं गंदी जुराबों से नुकसान हो रहा है: ASI
उच्चतम न्यायालय ने आगरा के ऐतिहासिक ताजमहल के बदलते रंग को लेकर आज एक बार फिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को कड़ी फटकार लगायी. पर्यावरण मामलों से संबंधित न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की विशेष पीठ ने एएसआई को उस वक्त फटकार लगायी जब इसने बताया कि काई और गंदी जुराबों के कारण ताजमहल का रंग बदल रहा है.
दो-बच्चों की नीति अनिवार्य बनाने संबंधी याचिका खारिज
उच्चतम न्यायालय ने चुनाव लड़ने और सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए ‘दो बच्चों की नीति’ अनिवार्य बनाने संबंधी याचिका की सुनवाई से आज इन्कार कर दिया. न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति एम एम शांतनगौदर की पीठ ने कहा कि वह इस तरह की नीति बनाने के लिए केंद्र सरकार या चुनाव आयोग को नहीं कह सकती.
पश्चिम एशिया में शांति एवं स्थिरता को लेकर ट्रंप और मैक्रॉन के बीच चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से पश्चिम एशिया में शांति एवं स्थिरता को लेकर चर्चा की. व्हाइट हाउस ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी. दोनों नेताओं ने फोन पर हुई इस चर्चा में पश्चिम एशिया से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की. ट्रंप और मैक्रॉन के बीच यह चर्चा अमेरिका के ईरान परमाणु समझौते से अलग होने के फैसले के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
फेसबुक अधिकारी क्रिस डैनियल संभालेंगे व्हॉट्सऐप की कमान
फेसबुक ने बताया है कि कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट (प्रोडक्ट) क्रिस डैनियल उसके स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप की कमान संभालेंगे और उन्हें फेसबुक के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स को रिपोर्ट करना होगा. माइक्रोसॉफ्ट में काम कर चुके डैनियल लगभग 7 साल से फेसबुक से जुड़े हैं। हाल ही में व्हॉट्सऐप के सीईओ यान कुम ने फेसबुक छोड़ी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation