दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
तिरंगा अपमान की घटना पर ब्रिटेन सरकार ने भारत से माफी मांगी
ब्रिटेन सरकार ने लंदन में तिरंगा फाड़े जाने की घटना पर भारत से माफी मांगी है. यहां लंदन में द्विपक्षीय और चोगम वार्ता में शिरकत करने आए मोदी के विरोध में पार्लियामेंट स्क्वायर के बाहर प्रदर्शनकारी जमा थे. तभी यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने 53 कॉमनवेल्थ देशों के "फ्लैग पोल' पर लगे ऑफिशियल झंडों में से भारत का झंडा फाड़ दिया. इस घटना पर ब्रिटिश सरकार ने भारत से माफ़ी मांगी है.
अमेरिका में 1 मई से पाकिस्तानी राजनयिकों पर प्रतिबंध
अमेरिका ने पाकिस्तान के राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. 1 मई से ये फैसला प्रभावी हो जाएगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि पाकिस्तानी राजनयिकों पर यात्रा प्रतिबंधों के संदर्भ में हमें अमेरिका से आधिकारिक सूचना मिली है. वहां एक मई 2018 से पाकिस्तानी राजनयिकों पर प्रतिबंध लग रहा है.
विपक्ष मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष महाभियोग प्रस्ताव लाया है. कांग्रेस की अगुवाई में 7 विपक्षी दलों ने राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर उन्हें ये प्रस्ताव सौंपा. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल का सहयोग मांगा है. इस मामले पर अब 7 मई को सुनवाई होगी.
12 साल तक के बच्चे से रेप पर फांसी की सज़ा हेतु कानून में होगा संशोधन
नाबालिगों से दुष्कर्म के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी है. इसमें कहा गया है कि 0-12 साल की उम्र के बच्चों से दुष्कर्म करने के मामलों में सरकार मौत की सजा का प्रावधान करने जा रही है. केंद्र ने रिपोर्ट के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 0-12 साल के बच्चों से दुष्कर्म के मामले में पाक्सो (POCSO) एक्ट में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे दोषियों को अधिकतम दंड के तौर पर मौत की सजा दी जा सके
अमेरिकी इतिहास में सबसे बुजुर्ग अपराधी को दी गई फांसी की सज़ा
अमेरिका में एक न्यायाधीश एवं एक अधिवक्ता की पाइप बम धमाका के जरिए हत्या करने के दोषी 83 साल के वाल्टर मूडी को अलबामा प्रांत में फांसी दे दी गयी. अमेरिकी इतिहास में वह फांसी चढ़ने वाला सबसे बजुर्ग व्यक्ति है. डेथ पेनल्टी इनफारमेशन सेंटर से मिली जानकारी में कहा गया है कि 1970 के दशक में देश में मौत की सजा का प्रावधान फिर से लागू किए जाने के बाद मूडी अमरीका में सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति हैं जिनकी मौत की सजा पर अमल की गई है. इससे पहले 2005 में जॉन निक्सन (77) को फांसी दी गई थी.
फॉर्च्यून की 50 हस्तियों की सूची में मुकेश अंबानी 24वें नंबर पर पहुंचे
एशिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल कारोबारी मुकेश अंबानी को फॉर्च्यून की 50 मशहूर हस्तियों की लिस्ट में जगह मिली है. इस लिस्ट में सुप्रीम कोर्ट की जानी-मानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता इंदिरा जयसिंह और आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को भी जगह दी गई है. मुकेश अंबानी को इस लिस्ट में 24वां स्थान मिला है. गौरतलब है कि वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट लीडर्स ऑफ 2018 में दुनियाभर के 50 महानतम पथप्रदर्शकों की रैंकिंग लिस्ट जारी की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation