करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व बैंक और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• विश्व बैंक में नए शिक्षा सलाहकार के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रंजीत सिंह दिसाले
• विश्व बैंक ने भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहन देने हेतु जितने करोड़ डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी है-50 करोड डॉलर
• वह राज्य सरकार जिसने 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान की शुरुआत की- दिल्ली
• हाल ही में जिस देश को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (United Nations Economic and Social Council) के लिए 2022-24 की अवधि के लिए चुना गया है- भारत
• विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 जून
• वह देश जिसके विदेश मंत्री शाहिब अब्दुल्ला संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है- मालदीव
• भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु जिस मिशन को लॉन्च किया है- इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज
• विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 जून
Comments
All Comments (0)
Join the conversation