जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह देश जिसके द्वारा जेडक्यू-1 नामक पहला निजी कम्पनी का राकेट भेजने का प्रयास असफल हो गया है – चीन
• वह संगठन जिसके द्वारा वर्ष 2024 तक अन्तरिक्ष में बच्चे को जन्म देने को संभव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है - स्पेस लाइफ ओरिजिन
• वह वैश्विक संस्था जिसके द्वारा हाल ही में द्वारा लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई – डबल्यूडब्ल्यूएफ
• जर्नल नेचर में छपे शोध के मुताबिक दुनियाभर में 70 प्रतिशत अनछुआ वन क्षेत्र सिर्फ जितने देशों में बचा है- पांच
• जितने बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं-19
• आईसीसी ने भ्रष्टाचार के आरोप के चलते जिस देश के गेंदबाज़ी कोच नुवान ज़ोयसा को तत्काईल प्रभाव से निलंबित कर दिया है- श्रीलंका
• वह स्थान जहां हाल ही में रूस और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) परिषद की राजदूत स्तरीय बैठक हुई – ब्रसेल्स
• वह सरकारी संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे विकसित किये हैं – सीएसआईआर
• ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जनसंख्या में युवा आबादी की वृद्धि देखते हुए अगले दशक में उसे जिस देश की आबादी का 5 गुना रोज़गार (करीब 10 करोड़) सृजित करना होगा- ऑस्ट्रेलिया
• सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जिस महानिदेशक (डीजी) को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है- एस.एस. देसवाल
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation