जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारत और वह देश जिसके बीच वरुण युद्धाभ्यास आयोजित किया जा रहा है – फ्रांस
• इसरो द्वारा जानकारी के अनुसार मिशन चंद्रयान को इस समय लॉन्च किया जाना प्रस्तावित किया गया है - 9 से 16 जुलाई
• इन्होने हाल ही में जापान के नए सम्राट के रूप में पद ग्रहण किया है – नारुहितो
• वह भारतीय निशानेबाज़ महिला जो 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं – अपूर्वी चंदेला
• वह लेखक जिन्हें हाल ही में रबींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार-2019 दिया गया है – राणा दासगुप्ता
• वह देश जिसने हाल ही में बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता है – कनाडा
• इन्होने हाल ही में वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है - एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया
• उत्तर प्रदेश का वह स्थान जहां भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) द्वारा खुदाई में 4,000 वर्ष पुरानी कब्रगाह की खोज की गई है – सनौली
• वह गैर-ब्रिटिश खिलाड़ी जिसे हाल ही में मेरीलिबोन क्रिकेट क्लखब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है – कुमार संगकारा
• इसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया – मसूद अज़हर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation