जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस पूर्व लोकसभा अध्यक्ष का 13 अगस्त 2018 को कोलकाता में 89 साल की उम्र में निधन हो गया- सोमनाथ चटर्जी
• जिस देश में एशियाई खेल 2018 आयोजित किया जाएगा- इंडोनेशिया
• केरल बाढ़ से निपटने हेतु दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम है- ऑपरेशन मदद
• जिस राज्य सरकार ने 13 अगस्त 2018 से राज्य भर में संपत्ति पंजीकरण के लिए ‘तत्काल सेवा’ शुरू की- पंजाब सरकार
• जिस राज्य पुलिस में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए भारत की पहली महिला विशेष हथियार और रणनीति (SWAT) टीम शामिल की गई है- दिल्ली पुलिस
• इंडोनेशिया के जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक जो होंगे- नीरज चोपड़ा
• रेल मंत्रालय ने आरपीएफ भर्ती में महिलाओं को जितने फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की-50 फीसदी
• केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की जितने अतिरिक्त बटालियन के गठन को मंजूरी प्रदान की- चार
• केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए जितने करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का फैसला किया है-100 करोड़ रुपये
• साहित्य के लिए वर्ष 2001 में नोबेल पुरस्कार पाने वाले जिस भारतीय मूल के मशहूर लेखक का लंदन स्थित अपने घर में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- वी.एस. नायपॉल
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation