जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपीजे) द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2018 में (1 दिसंबर तक) दुनियाभर में इतने पत्रकार जेलों में बंद किए गए – 251
• रेलवे द्वारा जनवरी 2019 में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ रुपये राशि से आरंभ की गई योजनाओं की संख्या है – 41
• वह राज्य जिसके हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में कहा है कि देश का विभाजन धार्मिक आधार पर हुआ था इसलिए उस समय भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था – मेघालय
• टीवीएस मोटर के चेयरमैन जिन्हें हाल ही में टाटा ट्रस्ट ने वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया है – वेणु श्रीनिवासन
• वह बैंक जिसने 31 दिसंबर तक देशभर में 40 नई शाखाएं खोलने की घोषणा की है जिससे उसकी कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 978 हो जाएगी – बंधन बैंक
• ऑस्ट्रेलिया की 102 वर्षीय महिला का जो स्काईडाइविंग करने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला बनीं हैं - अरीन ओशे
• विश्व के इस भाग में वर्ष 2014-18 के दौरान कुल 28,523 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है – खाड़ी देश
• इन्होने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है – के. चंद्रशेखर राव
• इन्हें हाल ही में टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर 2018 चुना गया है – जमाल खाशोगी
• नासा के अंतरिक्ष यान का नाम जिसने हाल ही में सौरमंडल के छोर तक पहुंचने का रिकॉर्ड कायम किया - वॉएजर-2
Latest Stories
Current Affairs One Liners 03 Sep 2025: FSSAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 01 Sep 2025: सेमीकॉन इंडिया-2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 29 August 2025: नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग में कौन-सा मेडल जीता?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation