जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह न्यूज़ चैनल जिसने अमेरिका के इतिहास में पहली बार व्हाइट हाउस पर मुकदमा दायर किया है – सीएनएन
• भारत और जापान के बीच हाल ही में इस नाम से आयोजित संयुक्त युद्ध अभ्यास का समापन हुआ है – धर्म गार्डियन
• हाल ही में चर्चा में आये चक्रवाती तूफ़ान का नाम जिसके चलते तमिलनाडु में हाई अलर्ट घोषित किया गया है – गज
• वह राज्य जहां 38वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया गया – दिल्ली
• वह बैंक जिसमें आईएनजी ग्रुप ने अपनी करीब 7,200 करोड़ रुपये मूल्य की हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है – कोटक महिंद्रा बैंक
• भारतीय रेलवे ने देश के इतने सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगाने का निर्णय लिया है – 75
• वह जी-7 देश जिसके केंद्रीय बैंक की संपत्ति देश की पूरी अर्थव्यवस्था से भी अधिक हो गई है – जापान
• उत्तर पूर्वी राज्यों की समीक्षा बैठक में सभी उत्तर पूर्वी राज्यों को खुले में शौच से मुक्त करने की समयसीमा तय की गई है - दिसंबर 2018
• भारत द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये जीसैट-29 उपग्रह को इस सबसे वजनी रॉकेट की सहायता से छोड़ा गया है - जीएसएलवी-एमके 2
• वह स्थान जहां से रामायण सर्किट पर चलने वाली श्री रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया - सफदरजंग स्टेशन
Latest Stories
Current Affairs One Liners 03 Sep 2025: FSSAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 01 Sep 2025: सेमीकॉन इंडिया-2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 29 August 2025: नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग में कौन-सा मेडल जीता?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation