जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• केंद्र सरकार ने 8 फरवरी 2019 से शहरी इलाकों में रात 9 बजे और ग्रामीण इलाकों में शाम जितने बजे तक एटीएम में पैसा भरने का निर्देश दिया है-6 बजे
• दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 16 अरब डॉलर में जितने प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है-77%
• हाल ही में जिस बल्लेबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ अपने पहले रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं- ऋषभ पंत
• मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में अपने देश के जिस टावर का नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी टावर' रखने की घोषणा की- साइबर टावर
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 5-5 लाख रुपये के 3 पुरस्कार देने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के जिस पूर्व महासचिव और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता का 80 साल की उम्र में हाल ही में निधन हो गया- कोफी अन्नान
• वह स्थान जहां भारत की पहली पार्किंग अथॉरिटी बनाई जाएगी – मुंबई
• वह राज्य जहां अभयम-181’ नामक मोबाइल एप लांच किया गया है – गुजरात
• वह स्थान जहां अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियाँ उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य द्वारा गंगा में प्रवाहित की गईं – हार की पौड़ी
• वह खिलाड़ी जिसने एशियाई खेल 2018 के पहले दिन स्वर्ण पदक अर्जित किया है – बजरंग पूनिया
• हाल ही में किये गये शोध के अनुसार इस क्षेत्र की बर्फ पिघलने से भारत में मॉनसून प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की गई है – आर्कटिक
• वह क्रिकेटर जिसने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच कैच लेकर रिकॉर्ड बनाया है – ऋषभ पंत
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation