जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारत और जिस देश ने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर मॉडल के तहत भारतीय नौसेना हेतु दो युद्धपोतों के निर्माण को लेकर 3,570 करोड़ रुपये के करार पर हस्ताक्षर किए हैं- रूस
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में पिछले साल मलेरिया के जितने प्रतिशत मामले नाइजीरिया, कॉन्गो, युगांडा, मोज़ांबिक व मेडागास्कर समेत 15 अफ्रीकी देशों और भारत में दर्ज हुए-80 प्रतिशत
• अमेरिका में जितने भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए 'अमेरिकन बाज़ार वीमेन ऑन्ट्रेप्रेन्योर ऐंड लीडर्स गाला' में सम्मानित किया गया है- आठ
• जिस राज्य में नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान शुरू किया गया- उत्तर प्रदेश
• केंद्र सरकार और विश्व बैंक ने 20 नवम्बर 2018 को नई दिल्ली में झारखंड विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना के लिए जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौता पर हस्ताक्षर किया-310 मिलियन डॉलर
• जिस राज्य के विधानसभा ने 19 नवम्बर 2018 को उत्तर बंगाल में बस्तियों के निवासियों को भूमि अधिकार देने के लिए एक विधेयक सर्वमम्मति से पारित कर दिया- पश्चिम बंगाल
• डॉ. जितेन्द्र सिंह ने इसके द्वारा लिखित ‘रेडियो कश्मीर इन टाइम्स ऑफ पीस एंड वॉर’ पुस्तक का विमोचन किया – डॉ. राजेश भट्ट
• भारत और अमेरिका के मध्य राजस्थान में आरंभ हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है – वज्र प्रहार
• ‘कारोबार में सुगमता’ से जुड़ी सात चिन्हित समस्यायओं को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरंभ किया गया कार्यक्रम है - ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस ग्रैंड चैलेंज
• ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स-2018 में भारत का रैंक है – 77
• वह माह जिसमें कौमी एकता सप्ताह मनाया जाता है – नवंबर
• इन्हें हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – जलज श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation