जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह भारतीय क्रिकेटर जिसने इस साल (2018) कुल 2735 रन बनाकर लगातार तीसरे साल एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं- विराट कोहली
• जिस राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के सिमलीपाल टाइगर रिज़र्व में वर्ष 2006 से 2016 के दौरान 73 बाघों की मौत हो गई- ओडिशा सरकार
• ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जितने विकेट लेने के साथ भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं-09
• आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने सार्वजनिक क्षेत्र की जितनी कंपनियों को शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध करने और एक को एफपीओ लाने की अनुमति दी है-06
• भारत ने जैव विविधता परिषद (सीबीडी) के तहत जितने राष्ट्रीय जैव विविधता लक्ष्य (एनबीटी) निर्धारित किए हैं-12
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित रॉस द्वीप को दिया गया नाम है – सुभाष चन्द्र बोस द्वीप
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित हैवलॉक द्वीप को दिया गया नाम है – स्वराज द्वीप
• वह राज्य जिसने सबसे पहले महिला पुलिस स्वयंसेवक अभियान शुरु किया था – हरियाणा
• ‘भुवनशोम’ और ‘मृगया’ नामक फिल्मों के निर्देशक जिनका हाल ही में निधन हो गया – मृणाल सेन
• बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आम चुनावों में लगातार इतनी बार बहुमत हासिल किया है – तीसरी बार
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation