जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस देश की संसद ने फेक न्यूज़ को लेकर कानून पास कर दिया है जिसके तहत अपराधियों को अधिकतम 6 वर्ष की सज़ा और 80 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है- मलेशिया
• तेलंगाना खेल पत्रकार संघ के सालाना पुरस्कार समारोह में वर्ष 2017 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जिसे चुना गया- मिताली राज
• जिस भारतीय शहर में यूरो-VI श्रेणी के पेट्रोल और डीजल को पहली बार प्रस्तुत किया गया- दिल्ली
• हाल ही में मणिपुर के जिस पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया है- आर के डोरेन्द्र सिंह
• जिस देश ने हाफिज सईद के मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया- अमेरिका
• हाल ही में पाकिस्तान में राष्ट्रीय सद्भावना राजदूत के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- समिना बेग
• भारतीय महिला पहलवान नवजोत कौर ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
• हाल ही में जिस देश में 1,372 रोबोट ने मिलकर सर्वाधिक रोबोट के एकसाथ डांस करने का नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है- इटली
• जिस देश के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की पूर्व पत्नी विनी मंडेला का 81 साल की उम्र में निधन हो गया- दक्षिण अफ्रीका
• जिस राज्य सरकार ने इराक में मारे गए 27 लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवज़ा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है- पंजाब सरकार
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) मॉक प्रश्न और मॉडल पेपर: डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation