जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारत ने जिस देश को फाइनल में हराकर कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 का खिताब जीता- ईरान
• अमेरिकी विदेश विभाग की 2018 तस्करी व्यक्तियों की रिपोर्ट के अनुसार, जिस देश को “सबसे खराब मानव तस्करी राष्ट्र” टैग किया गया है- उत्तर कोरिया
• जिस राज्य में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की 'आयुष्मान भारत' योजना 15 अगस्त 2018 से लागू की जाएगी- मध्यप्रदेश
• पाकिस्तानी ऑल-राउंडर शोएब मलिक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में जितने मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-100 मैच
• वह राज्य जिसने हाल ही में नशे की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु ड्रग तस्करों को फांसी देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है – पंजाब
• मलेशिया ओपन खिताब-2018 में पुरुष एकल ख़िताब जिसने जीता- ली चोंग वी
• जिस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है- राहुल द्रविड़
• हाल ही में इनकी अध्यक्षता में आर्थिक आंकड़ों के संकलन संबंधी नियमों में बदलाव हेतु समिति गठित की गई है – रविन्द्र ढोलकिया
• वह दस्तावेज जिससे ऑनलाइन तुरंत पैन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है – आधार कार्ड
• सरकारी बैंकों के एनपीए अर्थात् नॉन परफॉरमिंग एसेट्स की समस्या को दूर करने के लिए इस परियोजना की घोषणा की गई – प्रोजेक्ट सशक्त
• वह राज्य जहां सरकार ने स्कूलों के लिए ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ आरंभ किया – दिल्ली
• वह देश जिसके अंडर-12 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी एक बाढ़ के पानी से भरी गुफा में फंसे हैं तथा उन्हें बाहर निकालने में 4 महीने लग सकते हैं – थाईलैंड
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation