जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• केंद्र सरकार द्वारा जारी NIRF रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को टॉप रैंक प्राप्त हुआ है - आईआईएससी, बेंगलुरु
• बीसीसीआई चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद के स्थान इनका चयन किया गया है – आशीष कपूर
• वह मंदिर जिसके कोषागार को 34 वर्ष बाद खोला जायेगा – जगन्नाथ मंदिर
• वह समुदाय जिसे अमित शाह ने अलग धर्म का दर्जा नहीं देने की घोषणा की – लिंगायत
• जिस देश ने भारत द्वारा उपहार में दिए गए दो नेवी हेलीकॉप्टर्स में से एक वापस करने का फैसला किया है- मालदीव
• चाइना अकैडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी के मुताबिक, चीन इस साल जून में जिस देश के लिए दो रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स लॉन्च करेगा- पाकिस्तान
• वह कॉलेज जिसे NIRF रैंकिंग में टॉप रैंक प्राप्त हुआ है - आईआईटी, मद्रास
• वह कम्पनी जिसके पेमेंट बैंक ने हाल ही में कामकाज शुरू कर दिया है – जियो
• गुजरात सरकार ने हाल ही में जिसे वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है- अहमद पटेल
• तुर्की ने जिस देश से मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने का सौदा पक्का किया- रूस
• भारत और जिस देश के बीच पहली बार कंटेनर ट्रेन का परीक्षण शुरू हो गया- बांग्लादेश
• जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने भारत में सौर उपकरण बनाने हेतु मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर चीन की जीसीएल कंपनी के साथ जितने करोड़ रुपये का समझौता किया है-6,047 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) मॉक प्रश्न और मॉडल पेपर: डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation