जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ऐप के ज़रिए देश के लोगों से उनके क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों का फीडबैक मांगा है- नमो ऐप
• सेबी ने शराब कारोबारी विजय माल्या के पूंजी बाज़ार में कारोबार करने पर जितने वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है-3 वर्ष
• भारत और सिंगापुर के बीच 01 जून 2018 को रक्षा, आर्थिक सहयोग समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- आठ
• वह राज्य जिसने पत्रकारों हेतु ‘गोपाबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना’ नामक योजना शुरू की- ओडिशा
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 04 जून 2018 को शिमला और चंडीगढ़ के बीच 'हेली-टैक्सी' सेवा का उद्घाटन किया- हिमाचल प्रदेश
• न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने 02 जून 2018 को जितने साल बाद रग्बी मैच खेला-18 साल
• स्विट्ज़रलैंड के इन्वेस्टमेंट बैंक यूबीएस की स्टडी के मुताबिक, जिस शहर में एक कर्मचारी सालाना औसत 3,314.7 घंटे काम करता है, जो दुनिया के 77 प्रमुख शहरों में सर्वाधिक है- मुंबई
• जिस मंत्रालय ने नई योजना 'सेवा भोज योजना' शुरू की है- संस्कृति मंत्रालय
• जिस राज्य सरकार ने मई 2018 में 15 और जिलों में पीडि़त महिलाओं के लिए 'वन स्टॉप सेंटर' (ओएससी) स्थापित करने का फैसला किया है- हरियाणा
• जिस राज्य सरकार ने शून्य आधारित प्राकृतिक खेती ‘स्केल-आउट’ योजना शुरू की- आंध्र प्रदेश
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation