जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• जिस राज्य सरकार ने 'अमा गांव, अमा विकास' कार्यक्रम की शुरुआत की है- ओडिशा
• भारत के जिस खिलाड़ी ने मैक्सिको के ग्वादलहारा में आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है- शहज़र रिजवी
• वह देश जिसके साथ अमेरिका की 1975 में हुई लड़ाई के बाद पहली बार विमान वाहक पोत भेजा गया – वियतनाम
• इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की घोषणा के अनुसार सऊदी अरब ने इस भारतीय विमान कम्पनी को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत दी – एयर इंडिया
• भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम जिन्हें प्राइड आफ बर्मिंघम पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा – हैरी अटवाल
• ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग में भारतीय सेना को स्थान प्राप्त हुआ – चौथा
• सोलह वर्षीय उस शूटिंग खिलाड़ी का नाम जिन्होंने हाल ही में आईएसएसएफ में गोल्ड मेडल जीता – मनु भाकर
• वह आइलैंड जिसने हाल ही में अपनी पहली क्रिप्टो करेंसी जारी की – मार्शल प्रायद्वीप
• जिस देश में पहली बार महिला मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया- सऊदी अरब
• चीनी सेना ने सैनिकों की संख्या 23 लाख घटाकर जितने लाख कर लिया है-20 लाख
• जिस राज्य में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के साथ 11 मंत्रियों ने शपथ ली- मेघालय
• जिस राज्य के प्रतिष्ठित विकलांगता कार्यकर्ता जावेद अबिदी का हाल ही में निधन हो गया- उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) मॉक प्रश्न और मॉडल पेपर: डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation