करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय , अटल नवाचार मिशन, गृह मंत्री अमित शाह इत्यादि को सम्मलित किया गया है.
• इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जिस महापुरुष के जयंती पर एक स्वचालित रियल टाइम परफॉर्मेंस स्मार्ट-बोर्ड लॉन्च किया- महात्मा गांधी
• अटल नवाचार मिशन, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और जिस आयोग ने भारत में युवाओं के नेतृत्व वाली सामाजिक उद्यमिता और नवाचार को गति देने हेतु Youth Co:Lab लॉन्च किया- नीति आयोग
• हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच जितने समझौते पर हस्ताक्षर किये गये- सात
• जिस उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने राज्य के मंदिरों में जानवरों और पक्षियों की बलि देने की परंपरा पर प्रतिबंध लगा दिया है- त्रिपुरा उच्च न्यायालय
• भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में सबसे तेज 350 विकेट हासिल करके श्रीलंका के जिस महान स्पिनर के रिकार्ड की बराबरी की- मुथैया मुरलीधरन
• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार जिस साल तक आइजोल को ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा- साल 2021
• भारतीय सेना ने हाल ही में जिस राज्य में अपना सबसे बड़ा पहाड़ी युद्धाभ्यास 'हिम विजय' आयोजित किया है- अरुणाचल प्रदेश
• जिस भारतीय क्रिकेटर एक टेस्ट की दोनों पारियों में स्टंप आउट होने वाले इतिहास में पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गये है- रोहित शर्मा
• वह संस्था जिसने म्यूचुअल फंड हाउसों को मुद्रा बाज़ार और ऋण प्रतिभूतियों के मूल्यांकन के लिये वाटरफॉल अप्रोच (Waterfall Approach) अपनाने को कहा है- सेबी
• विश्व पशु दिवस इस दिन मनाया जाता है-04 अक्टूबर
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation