जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जितने मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता-25 मीटर
• ‘पृथ्वी की सबसे फिट महिला' के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलियाई वेटलिफ्टर टिया-क्लेयर टूमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जितने किलोग्राम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है-58 किलोग्राम
• जिस देश ने सीरिया गैस हमले की यूएन जांच का अमेरिकी प्रस्ताव ठुकराया- रूस
• जिस देश की कंपनी वीवीफ्लाय इलेक्ट्रॉनिक्स ने खर्राटा बंद करने के लिए आंखों पर पहनने वाला स्मार्ट मास्क 'स्नोर सर्कल' बनाया है- चीन
• वह स्थान जहां देश के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन का उद्घाटन किया गया – मधेपुरा
• महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस स्थान पर ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम की शुरुआत की- मोतिहारी
• वह स्थान जहां तीन बार चीनी सैनिकों के घुसपैठ को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी गई है - लद्दाख कीपैंगोंग झील
• वह अमेरिकी स्टेट जहां की गवर्नर ने हाल ही में नेट न्यूट्रिलिटी बिल पर हस्ताक्षर किये – ऑरेगोन
• वह देश जिसमें अल्पसंख्यक सिख महिलाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण केंद्र आरंभ करने की घोषणा की गई – पाकिस्तान
• वह कम्पनी जिसके साथ सेना द्वारा 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेटों की खरीद के लिए समझौता किया गया है - एस.एम.पी.पी प्राइवेट लिमिटेड
• भारत और जिस देश ने 09 अप्रैल 2018 को सिलीगुड़ी से पारबतीपुर के बीच 129.5 किलोमीटर लंबी तेल पाइपलाइन के निर्माण सहित छह सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए- बांग्लादेश
• भारतीय निशानेबाज़ हिना सिद्धू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) मॉक प्रश्न और मॉडल पेपर: डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation