करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें नेल्सन मंडेला दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• वह राज्य सरकार जिसने ‘अगर’ पेड़ों (agar trees) की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पहल शुरू की है- त्रिपुरा
• हाल ही में जिस केंद्रीय मंत्री ने “कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम” अभियान लांच किया- अर्जुन मुंडा
• जिस देश की सरकार ने रैंसमवेयर हमलों के शिकार लोगों के लिए एक ऑनलाइन हब जारी किया है- अमेरिका
• नेल्सन मंडेला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-18 जुलाई
• ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2021 का खिताब जिसने जीता- लुईस हैमिल्टन
• विश्व शतरंज दिवस (International Chess Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 जुलाई
• एचसीएल कंपनी के नए अध्यक्ष एवं एमडी के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- सी. विजयकुमार
• नेपाल के जिस नए प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधि सभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है- शेर बहादुर देउबा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation