जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• अमेरिका ने जिस देश पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पर दबाव बनाया है- ईरान
• भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक बी श्रीराम को जिस बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है- आईडीबीआई बैंक
• जिस राज्य में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का पता लगाने हेतु एक नई तकनीक ‘लिक्विड बेस्ड साइटोलॉजी’ शुरू हुई है- तमिलनाडु
• जिस राज्य सरकार ने सोलापुर जिले के उजनी बांध में 1000 मेगावॉट के फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करने हेतु एक समिति का गठन किया है- महाराष्ट्र सरकार
• जिस राज्य में विश्व की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल परियोजना आने वाली है- महाराष्ट्र
• 2011 की जनगणना के आधार पर जारी आंकड़ो के अनुसार भारत की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा जो है- हिंदी
• चीन ने भारत से आयातों में से जिस पर शून्य तक शुल्क कटौती की घोषणा की- सोयाबीन
• हाल ही में राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता ट्रस्ट (एनईआईए) को जितना अनुदान-सहायता प्रदान किया गया है-1040 करोड़ रुपये
• जिस मंत्रालय द्वारा ‘उद्योग संगम-2018’ आयोजित किया जाता है- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
• पाकिस्तान के पहले नेत्रहीन न्यायाधीश के रूप में जिसने शपथ ली है- यूसुफ सलीम
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation