करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें राष्ट्रीय कला संग्रहालय और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस देश के राष्ट्रीय कला संग्रहालय में रखी भारत की तस्करी की हुई 14 मूल्यवान कलाकृतियों को वापस लौटाने पर सहमति बनी है- ऑस्ट्रेलिया
• अंतर्राष्ट्रीय बाघ मानक कार्यकारी समिति ने भारत के जितने टाइगर रिजर्व को अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा बताया है-14 टाइगर रिजर्व
• हाल ही में चीन और जिस देश ने युद्धग्रस्त देश को आतंकवाद का केंद्र बनने से रोकने के लिये अफगानिस्तान में संयुक्त कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है- पाकिस्तान
• हाल ही में जिस देश के अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने ‘इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन’ (ISS) में ‘नौका’ नाम की अपनी सबसे बड़ी अंतरिक्ष प्रयोगशाला लॉन्च की है- रूस
• भारत और जिस देश के बीच 12वाँ संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र-21 (Exercise INDRA) का आयोजन अगस्त 2021 में रूस के वोल्गोग्राद में किया जाएगा- रूस
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के बच्चों को प्ले स्कूल की सुविधा देने के लिए जिस प्रोग्राम का शुभारम्भ किया है- विद्या प्रवेश प्रोग्राम
• मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस जिस दिन मनाया जाता है-30 जुलाई
• हाल ही में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- एसएन प्रधान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation