जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह राज्य जिसने शिक्षकों द्वारा क्लास में मोबाइल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की – हरियाणा
• वह कम्पनी जिसे मॉरिशस सरकार की ओर से 3375 करोड़ रुपये का मेट्रो परियोजना ऑर्डर मिला है - लार्सन एंड टुब्रो
• वह पहला खाड़ी देश जिसने विदेशी नागरिकों को स्थायी नागरिकता प्रदान करने के लिए मंजूरी प्रदान की – कतर
• इन्हें हाल ही में सिडबी का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया – मोहम्मद मुस्तफा
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जिस देश के खिलाफ प्रतिबंध वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है- रूस
• मंत्रिमंडल ने देश भर में जितने विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान खोलने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है-20
• हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर स्थाई रूप से 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए यह कार्यक्रम का आरंभ किया गया – म्हारा गांव जगमग गांव
• हाल ही में जिस संस्था ने पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री के गठन के लिये कार्य समूह गठित करने का निर्णय लिया है- भारतीय रिजर्व बैंक
• जिस संस्थान ने आतंकवादियों के लिए हथियारों की आपूर्ति को समाप्त करने हेतु संकल्प को अपनाया है- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
• इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने पारदर्शिता बनाये रखने हेतु इस संगठन के साथ समझौता किया - ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिन व्यक्तियों के लिए प्रॉक्सी मतदान के विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है- अप्रवासी भारतीयों
• केंद्र सरकार ने पैरालिंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयन किया है. देवेंद्र झाझरिया जिस खेल से सम्बंधित खिलाड़ी हैं- भाला फेंक
• रेल मंत्रालय ने दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेुशन के पुनर्विकास का निर्णय लिया, इसके लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने जिस कंपनी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए- इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
• हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य में होने वाले राज्यसभा चुनावों में नोटा का प्रावधान करने संबंधी निर्वाचन आयोग की अधिसूचना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया- गुजरात
• राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं पर हिंसा के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जिस राज्य सरकार को नोटिस जारी किया- केरल
• दूरसंचार सेवाप्रदाता वोडाफोन की सहयोगी कंपनी वोडाफोन प्ले एप ने जिसके साथ साझोदारी कर अपने इन्फोटेनमेन्ट क्षेत्र का विस्तार किया- डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स
• इज़राइल द्वारा प्रक्षेपित किये गये पहले पर्यावरण अनुसंधान सेटेलाईट का नाम है – वीनस
• मोबाइल एप्प जिसे भारतीय सेना द्वारा सैन्य कर्मियों की सहायता हेतु आरंभ किया गया – हमराज़
• जिस राज्य ने धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2017 के प्रारूप को 01 अगस्त 2017 को राज्य की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी- झारखंड
• केंद्र ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में बाढ़ की स्थिति की समस्या का स्थायी समाधान खोजने हेतु हाल ही में जितने करोड़ रुपए मंजूर किये हैं- 100 करोड़
• जिन राज्यों में योग और प्राकृतिक चिकित्सा में अनुसंधान हेतु स्नातकोत्तर संस्थानों की स्थापना की घोषणा की गयी है- हरियाणा और कर्नाटक
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत को सिंधु जल संधि के तहत रातल पनबिजली योजना हेतु अनुमति प्रदान की – विश्व बैंक
• तुर्की और इसके जिस मुख्य क्षेत्रीय सहयोगी देश ने 01 अगस्त 2017 को अमीरात में सैन्य अभ्यास शुरू किया है- कतर
• वीर देव गुलिया ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में जिस पदक को जीता- कांस्य पदक
• केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने जिस देश के साथ सजायाफ्ता लोगों के स्थानांतरण से सम्बन्धित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- सोमालिया
• जिस देश ने उत्तकर कोरिया में निवासित अपने नागरिकों को पहली सितम्बेर से लागू होने वाले यात्रा प्रतिबंध से पूर्व उत्तसर कोरिया छोड़ने के आदेश जारी किए हैं- अमरीका
• इन्हें हाल ही में इंग्लैंड के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया – ब्रेंडा मर्जोरी
• केन्द्री य मंत्रिमंडल ने मतदान नियमों में संशोधन किया, संशोधन के तहत प्रवासी भारतीयों को मतदान हेतु जिस अधिकार को देने के प्रस्तािव को मंजूरी दी गई- अप्रत्य्क्ष यानी प्रॉक्सी मतदान
• केन्द्रीय मंत्रिमण्ड ल ने स्कूनलों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के सम्बन्ध में जिस नीति को समाप्त् करने को मंजूरी प्रदान की- फेल न करने की
• केन्द्रीय मंत्रिमण्डोल ने देशभर में जितने विश्वा स्त्रीय संस्थाकन खोलने के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रस्ता व को स्वीिकृति प्रदान की- बीस
• इन्हें हाल ही में भारत के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया – भारत लाल
• वह राज्य जिसमें जीएसटी लागू करने के लिए लोकसभा द्वारा केंद्रीय माल और सेवा कर विधेयक-2017 पारित किया गया – जम्मू एवं कश्मीर
• वह राज्य जहां हाल ही में शिक्षा का स्तर सुधारने के उद्देश्य से आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लिए जाने की घोषणा की गयी – झारखंड
• केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करने के लिए प्रत्येक महीने जितने रुपये बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गयी – चार रुपये
• राष्ट्रमंडल चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने हंगरी के फ्लोरियन काकजुर को हराकर चेक अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में जो स्थान हासिल किया- दूसरा
• हाल ही में जिस केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाघ वाले वन, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है- डॉ. हर्षवर्धन
• राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारी समिति ने कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी- 425 करोड़
• आरबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर हाल ही में केवाईसी नियमों का अनुपालन नहीं करने के दो अलग-अलग मामलों में कुल जितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है- तीन करोड़
• एसबीआई ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए तक की जमा रकम पर वार्षिक ब्याज दर 4% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी है- 3.5%
• रिलायंस कम्युनिकेशंस ने जिस टेलीसर्विसेज लिमिटेड कंपनी के साथ विलय को अंतिम रूप दिया- सिस्तेमा श्याम
• केंद्र सरकार ने स्वच्छता जन आंदोलन ‘स्वच्छता सर्वेक्षण - 2018’ हेतु प्रेरणा गीत ‘स्वच्छता की ज्योति जगी है' तैयार किया, यह गीत जिसके द्वारा लिखित है- प्रसून जोशी
• जिस सैनिक बल ने एनएसडीसी के साथ कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- बीएसएफ
• राज्यसभा ने 01 अगस्त 2017 को संविधान संशोधन विधेयक-2017 संशोधनों के साथ पारित कर दिया, संख्या के अनुसार यह संशोधन है- 123वां
• जिस देश ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है- अमेरिका
• नीति आयोग के जिस उपाध्यषक्ष ने 1 अगस्त 2017 को अपने पद से इस्ती फा दे दिया है- अरविंद पनगढ़िया
• राजस्थान के डागर संगीत परिवार से जुड़े ध्रुपद उस्ताद का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया - उस्ताद हुसैन सईदुद्दीन डागर
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इतने प्रकार की धातुओं को पटाखे में प्रयोग किये जाने पर रोक लगाने की घोषणा की – पांच
• वह देश जिसके रॉकेट द्वारा विश्व के सबसे छोटे अंतरिक्ष यान ‘स्प्राइट्स’ को पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया गया – भारत
• जिस भारतीय एथलीट को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने हेतु अनुमति प्रदान की गयी है- दुती चंद
• हाल ही में इरडा ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से जिस कंपनी के बीमा कारोबार को संभालने के निर्देश दिए हैं- सहारा
• भारत ने फीबा एशिया कप के फाइनल में जिस देश को हराया- कजाखस्तान
• हाल ही में जिस स्थान पर ‘जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-2’ का शुभारम्भ हुआ है- मुंबई
• आरबीआई ने जितने शिड्यूल वाणिज्यिक बैंकों के लिए पर्यवेक्षी कॉलेज स्थापित किए हैं- 6
• जिस यूरोपीय देश में विश्व के सबसे लम्बे 'योरप ब्रिज' का लोकार्पण किया गया- स्विट्जरलैंड
• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा तैयार किये गये भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम है – मंत्रा
• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस बल्लेबाज को आइसीसी ने महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल किया- हरमनप्रीत कौर
• जिस टेलिकॉम नेटवर्क कम्पनी ने सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड के साथ में विलय को स्वीकृति प्रदान की- आरकॉम
• वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसकी मध्यस्थता से सिंधु जल संधि के तहत बैठक आयोजित होगी – विश्व बैंक
• अंतरिक्ष की कक्षा में उपग्रह को स्थापित करने में सक्षम रॉकेट का ईरान ने सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया, रॉकेट का यह नाम है- फिनिक्स रॉकेट
• भ्रष्टािचार, जातिवाद और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष हेतु प्रधानमंत्री ने अगले पांच वर्ष के लिए जिस अभियान को शुरू करने का आह्वान किया- संकल्प से सिद्धी
• संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीफ निर्यातक देशों की सूची में भारत प्राप्त हुआ स्थान – तीसरा
• राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान द्वारा जारी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली को इस श्रेणी में रखा गया है – ज़ोन 4
Comments
All Comments (0)
Join the conversation