जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में किस नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है?
a. Delhi@2047
b. Delhi@2040
c. Delhi@2035
d. Delhi@2050
2.इटली की लग्जरी ब्रांड बलगैरी (Bvlgari) ने किस अभिनेत्री को वैश्विक ब्रांड एंबेसडर (global brand ambassador) नियुक्त किया है?
a. सोनम कपूर
b. प्रियंका चोपड़ा
c. माधुरी दीक्षित
d. कैटरीना कैफ
3.100 प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण करने वाला देश का पहला शहर निम्न में से कौन बन गया है?
a. दिल्ली
b. पटना
c. जयपुर
d. भुवनेश्वर
4.संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हाल ही में किस प्रसिद्ध कथकली कलाकार का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. सोनल मान सिंह
b. राधा रेड्डी
c. नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी
d. तारा निडुगाड़ी
5.निम्न में से किस कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार द्वारा रमी एवं पोकर जैसे ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबन्ध लगाने वाले कानून को रद्द कर दिया है?
a. मद्रास उच्च न्यायालय
b. कोलकाता उच्च न्यायालय
c. पटना उच्च न्यायालय
d. दिल्ली उच्च न्यायालय
6.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में देश के कितने विश्वविद्यालयों को फर्जी की श्रेणी में डाल दिया है?
a. 10
b. 15
c. 24
d. 20
7.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सदस्य राष्ट्रों ने कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ते कर्ज और आर्थिक गिरावट से निपटने में देशों की मदद करने हेतु कितने बिलियन डॉलर को मंजूरी दी है?
a. 600 बिलियन डॉलर
b. 550 बिलियन डॉलर
c. 490 बिलियन डॉलर
d. 650 बिलियन डॉलर
8.हाल ही में किस देश ने विश्व प्रसिद्ध एंटी-शिप मिसाइल हार्पून (Harpoon) का ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट (JCTS) भारत को देने का फैसला किया है?
a. चीन
b. अमेरिका
c. पाकिस्तान
d. रूस
उत्तर-
1.a. Delhi@2047
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली@2047 प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया जिसका मकसद इंडस्ट्री और अलग-अलग संगठनों की साझेदारी बढ़ाना भी है. यह राज्य के बजट 2021-22 में शामिल आम आदमी पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली में बहुत सारी समस्याएं हैं, उन समस्याओं की, उन क्षेत्रों और उन सेक्टर की एक सूची बनानी है. उनके सभी के समाधान निकालने हैं.
2.b. प्रियंका चोपड़ा
इटली की लग्जरी ब्रांड बलगैरी (Bvlgari) ने हाल ही में कहा है कि उसने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा है कि प्रियंका चोपड़ा महिला सशक्तिकरण, विविधता (diversity) और समावेश (inclusion) के मुद्दों पर ध्यान देने के साथ ही दुनिया भर में ब्रांड को बढ़ाने के लिए रोमन हाई ज्वैलरी का सपोर्ट करेंगी. इटली का लग्जरी ब्रांड बुलगैरी अपनी ज्वैलरी, जेम्स, घड़ियों और परफ्यूम के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही लेदर के सामान भी बनाती है.
3.d. भुवनेश्वर
ओडिशा का भुवनेश्वर शहर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला शहर बन गया है. यानी यहां 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. रिकॉर्ड के मुताबिक भुवनेश्वर में 18 साल से ज्यादा उम्र के 9 लाख लोग हैं. इनमें 31 हजार हेल्थ केयर वर्कर, 33 हजार फ्रंट लाइन वर्कर हैं. 5 लाख 17 हजार लोगों की उम्र 18 से 44 साल के बीच है. 3 लाख 25 हजार लोग 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं. सभी का टीकाकरण हो चुका है.
4.c. नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी
मशहूर कथकली कलाकार नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी का 02 अगस्त 2021 को उनके घर पर निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. शास्त्रीय नृत्य नाटक में नकारात्मक ‘चुवन्ना थड़ी’ (लाल दाढ़ी) पात्रों के लिए पहचाने जाने वाले नेल्लीयोड वासुदेवन नंबूदिरी ने ‘वट्टमुडी’ और ‘पेनकारी’ की भूमिकाएं भी निभाई और उसके लिए काफी सराहना भी हासिल की. नेल्लीयोड को केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, केरल संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, केरल राज्य कथकली पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.
5.a. मद्रास उच्च न्यायालय
मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा रमी एवं पोकर जैसे ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबन्ध लगाने वाले कानून को रद्द कर दिया है. पीठ ने टीएन गेमिंग और पुलिस कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 के भाग 2 को असंवैधानिक घोषित किया जिसके तहत साइबर जगत में सट्टेबाजी या दांव लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. पीठ ने कहा कि जिस संशोधन को रद्द किया गया है, उसे कुछ ऐसा माना जाना चाहिए, जो कि तर्कहीन रूप किया गया हो. पीठ ने कहा कि इसलिए, यह अदालत संविधान के उल्लंघन के रूप में संशोधन को पूरी तरह से रद्द कर देती है.
6.c. 24
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 02 अगस्त को जानकारी दी कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 24 'स्वयंभू' संस्थानों को फर्जी घोषित किया है और दो और संस्थानों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है. हालांकि, अभी इनके खिलाफ कोर्ट में मामला विचाराधीन है. इनके अलावा, भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश और भारतीय योजना और प्रबंधन संस्थान (आईआईपीएम), कुतुब एन्क्लेव, नई दिल्ली नामक दो और संस्थान भी यूजीसी अधिनियम, 1956 का उल्लंघन कर काम कर रहे हैं. भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ और आईआईपीएम, नई दिल्ली के मामले अदालत में विचाराधीन हैं.
7.d. 650 बिलियन डॉलर
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के सदस्य राष्ट्रों ने कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ते कर्ज और आर्थिक गिरावट से निपटने में देशों की मदद करने हेतु 650 बिलियन डॉलर को मंजूरी दी है. विशेष आहरण अधिकार कहे जाने वाले इन आरक्षित परिसंपत्तियों को 2009 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद पहली बार बनाया गया है जब 250 बिलियन डॉलर जारी किए गए थे. यह वैश्विक आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
8.b. अमेरिका
अमेरिका ने विश्व प्रसिद्ध एंटी-शिप मिसाइल हार्पून (Harpoon) का ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट (JCTS) भारत को देने का फैसला किया है. अमेरिका ने 82 मिलियन डॉलर (करीब 6 अरब 9 करोड़ 20 लाख 87 हजार 500 रु.) की एंटी शिप हारपून मिसाइल डील को मंजूरी दे दी है. इस मिसाइल के साथ भारत को इससे जुड़े कई दूसरे उपकरण भी दिए जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation