जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – आईएएएफ कांटिनेंटल कप, ओशियन क्लीनअप जैसे अन्य परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. दिल्ली सरकार द्वारा कितनी सेवाओं के लिए डोरस्टेप डिलीवरी योजना आरंभ की गई है?
a. 32
b. 40
c. 45
d. 48
2. गृह मंत्रालय ने कितने शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए किये जाने वाले उपायों हेतु लगभग 3,000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं?
a. आठ
b. नौ
c. दस
d. ग्यारह
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर 2018 को निम्नलिखित में से किस मूर्ति का अनावरण करेंगे?
a. स्टैच्यू ऑफ फ्रीडम
b. स्टैच्यू ऑफ पीस
c. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
d. स्टैच्यू ऑफ डेमोक्रेसी
4. विश्व का सबसे बड़ा समुद्री सफाई अभियान ‘ओशियन क्लीनअप’ निम्नलिखित में से किस स्थान पर आरंभ किया गया?
a. मुंबई
b. कैलिफोर्निया
c. ओसाका
d. फ़िनलैंड
5. निम्नलिखित में से किस विख्यात अमेरिकी शेफ को मरणोपरांत प्रतिष्ठित एमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा
a. डेविड पार्कर
b. बोरिस शुआरेज़
c. एंथेनी बोर्डेन
d. पोउलो डोमिनिक
6. यूएस ओपन फाइनल में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 23 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगा है?
a. 10 लाख रुपये
b. 12 लाख रुपये
c. 22 लाख रुपये
d. 15 लाख रुपये
7. किस राज्य सरकार ने 09 सितम्बर 2018 को पेट्रोल और डीज़ल पर वैट की दर 4% घटाने की घोषणा की हैं?
a. बिहार सरकार
b. पंजब सरकार
c. राजस्थान सरकार
d. कर्नाटक सरकार
8. स्विट्ज़रलैंड सरकार ने किस दिवंगत भारतीय अभिनेत्री की एक प्रतिमा लगाने की योजना बना रही है?
a. श्रीदेवी
b. सावित्री
c. गीता कपूर
d. रीटा भादुड़ी
9. आईसीसी ने भारत के खिलाफ ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने पर इंग्लिश पेसर जेम्स ऐंडरसन पर मैच फीस का कितने प्रतिशत जुर्माना लगाया है?
a. 20 प्रतिशत
b. 25 प्रतिशत
c. 30 प्रतिशत
d. 15 प्रतिशत
10. नेपाली सेना ने किस देश में होने जा रहे बिम्सटेक के पहले सैन्य अभ्यास में शामिल नहीं होने का फैसला किया है?
a. भारत
b. अमेरिका
c. चीन
d. जापान
11. रक्षा मंत्रालय के अनुसार एशिया का सबसे बड़ा विमान मेला 'एयरो इंडिया' किस शहर में 20-24 फरवरी, 2019 को आयोजित किया जाएगा?
a. दिल्ली
b. जयपुर
c. बेंगलुरु
d. भोपाल
12. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने आईएएएफ कांटिनेंटल कप में ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर नया इतिहास रचा?
a. अरपिंदर सिंह
b. सत्येन्द्र सिंह
c. अभिनव बिंद्रा
d. संजय मलिक
उत्तर:
1. b. 40
विवरण: इस योजना के तहत लोग अपनी इच्छा से घर बैठे 40 सरकारी सेवाओं जैसे जन्म और जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड जैसे डॉक्युमेंट्स बनवा सकते हैं तथा इसके किसी भी सरकारी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी.
2. a. आठ
विवरण: गृह मंत्रालय ने विभिन्न आठ शहरों में महिलाओं की सुरक्षा हेतु किये जाने वाले उपायों के लिए लगभग 2919.55 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.
3. c. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
विवरण: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति) का अनावरण करेंगे.
4. b. कैलिफ़ोर्निया
विवरण: विश्व भर में समुद्रों से प्रदूषण हटाने तथा समुद्रों की सफाई करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा अभियान ‘ओशियन क्लीनअप’ कैलिफ़ोर्निया से आरंभ किया गया.
5. c. एंथेनी बोर्डेन
विवरण: प्रसिद्ध अमेरिकी शेफ एंथेनी बोर्डेन को मरणोपरांत प्रतिष्ठित एमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा. उन्हें सीएनएन चैनल के फूड एंड ट्रेवल शो “पार्ट्स अन्नोन” के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
6. b. 12 लाख रुपये
विवरण: यूएस ओपन फाइनल में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 23 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.
7. c. राजस्थान सरकार
विवरण: राजस्थान सरकार ने 09 सितम्बर 2018 को पेट्रोल और डीज़ल पर वैट की दर 4% घटाने की घोषणा की हैं. इससे पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आएगी.
8. a. श्रीदेवी
विवरण: स्विट्ज़रलैंड सरकार ने दिवंगत भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की एक प्रतिमा लगाने की योजना बना रही है. यह प्रस्ताव पर्यटन को बढ़ावा देने में श्रीदेवी की भूमिका पर विचार करते हुए रखा गया है.
9. d. 15 प्रतिशत
विवरण: आईसीसी ने भारत के खिलाफ ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने पर इंग्लिश पेसर जेम्स ऐंडरसन पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया है.
10. a. भारत
विवरण: नेपाली सेना ने भारत में होने जा रहे बिम्सटेक के पहले सैन्य अभ्यास में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. दरअसल, सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी से आलोचना का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री के.पी. ओली ने सेना को नहीं जाने का आदेश दिया हैं.
11. c. बेंगलुरु
विवरण: रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि एशिया का सबसे बड़ा विमान मेला 'एयरो इंडिया' बेंगलुरु (कर्नाटक) में ही 20-24 फरवरी, 2019 को आयोजित किया जाएगा. मंत्रालय ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में एरोस्पेस इंडस्ट्री के दिग्गजों और निवेशकों समेत दुनियाभर के जाने-माने थिंक-टैंक भी हिस्सा लेंगे.
12. a. अरपिंदर सिंह
विवरण: ट्रिपल जंप के एथलीट अरपिंदर सिंह ने आईएएएफ कांटिनेंटल कप में कांस्य पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 29 August 2025: नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग में कौन-सा मेडल जीता?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 27 अगस्त 2025: INS उदयगिरि और INS हिमगिरि किस वर्ग के जहाज है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation