हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 14 जुलाई 2021

Jul 14, 2021, 19:00 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-नेपाल के नए प्रधानमंत्री और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-नेपाल के नए प्रधानमंत्री और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में वेस्टइंडीज की निम्न में कौन से महिला क्रिकेटर मिताली राज को पछाड़कर वनडे की प्रथम रैंकिंग की खिलाड़ी बन गयीं हैं?
a.    ब्रिटनी कूपर
b.    स्टेफनी टेलर
c.    शकेरा सेल्मन
d.    शबिका गजनबी

2.1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के किस खिलाड़ी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है?
a.    यशपाल शर्मा
b.    रोजर बिन्नी
c.    कपिल देव
d.    मोहिंदर अमरनाथ

3.हाल ही में नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में निम्न में से किसने शपथ ली है?
a.    रामवरण यादव
b.    पुष्पकमल दाहाल
c.    शेर बहादुर देउबा
d.    ईश्वर पोखरेल

4.उत्तराखंड के बाद किस राज्य ने कांवड़ यात्रा पर कोरोना के चलते रोक लगा दी है?
a.    बिहार
b.    झारखंड
c.    दिल्ली
d.    ओडिशा

5.एनटीपीसी ने देश के सबसे बड़े सोलर पार्क को निम्न में से किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की है?
a.    गुजरात
b.    पंजाब
c.    असम
d.    तमिलनाडु

6.किस देश ने 679 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना विकसित करने हेतु भारत के सतलुज जल विद्युत निगम के साथ 1.3 बिलियन अमरीकी डॉलर का समझौता किया है?
a.    चीन
b.    पाकिस्तान
c.    नेपाल
d.    रूस

7.विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के अनुसार, 2026 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी निम्न में से किस देश में होगा?
a.    नेपाल
b.    भारत
c.    पाकिस्तान
d.    बांग्लादेश

8.हाल ही में किस फुटबॉल खिलाड़ी ने यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) में टॉप स्कोर कर गोल्डन बूट अपने नाम किया?
a.    करीम बेंजेमा
b.    पैट्रिक स्किक
c.    एमिल फोर्सबर्ग
d.    क्रिस्टियानो रोनाल्डो

उत्तर-

1.b. स्टेफनी टेलर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार खिलाड़ी मिताली राज को आईसीसी की नई रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है. वह अब महिलाओं की एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान से लुढ़ककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. मिताली को वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने पीछे छोड़ा है. स्टेफनी सिर्फ बल्लेबाजी रैंकिंग ही नहीं बल्कि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं.

2.a. यशपाल शर्मा
पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज यशपाल शर्मा का 13 जुलाई 2021 को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. वे 66 साल के थे. यशपाल भारत की 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. 11 अगस्त 1954 को लुधियाना में जन्मे क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू टीम पाकिस्तान के खिलाफ साल 1978 में किया था. उन्होंने 42 एकदिवसीय और 37 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

3.c. शेर बहादुर देउबा
शेर बहादुर देउबा ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. अब से पहले, शेर बहादुर देउबा चार बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वे पहली बार सितंबर 1995 से मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001 से अक्तूबर 2002, तीसरी बार जून 2004 से फ़रवरी 2005 और चौथी बार जून 2017 से फरवरी 2018 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे.

4.d. ओडिशा
उत्तराखंड के बाद ओडिशा सरकार ने कांवड़ यात्रा पर कोरोना वायरस के चलते रोक लगा दी है. राज्य सरकार की तरफ से "बोल बोम" भक्तों की धार्मिक गतिविधियों और सभाओं पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है. फिलहाल सरकार ने पहले ही 16 जुलाई 2021 तक धार्मिक कार्यों और अन्य समारोहों पर रोक लगा रखी है. इसके तहत सभी धार्मिक स्थल आम जनता के लिए बंद हैं.

5.a. गुजरात
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने 13 जुलाई 2021 को कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को गुजरात के कच्छ के रण में 4,750 मेगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की स्थापना के लिये नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. गुजरात के खवाड़ा में कच्छ के रण में स्थापित होने वाला यह देश का सबसे बड़ा सौर पार्क होगा. हरित उर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत देश की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 2032 तक 60,000 मेगावाट नवीकरणीय उर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है.

6.c. नेपाल
नेपाल ने पूर्वी नेपाल में 679 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना विकसित करने के लिए भारत के सतलुज जल विद्युत निगम के साथ 1.3 बिलियन अमरीकी डालर का समझौता किया है. यह भारत द्वारा शुरू किया गया नेपाल में दूसरा बड़ा वेंचर होगा. यह सबसे बड़ी विदेशी निवेश परियोजना है. यह साल 2017 के लागत अनुमानों पर आधारित है.

7.b. भारत
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 13 जुलाई 2021 को घोषणा की कि भारत 2026 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. वहीं चीन को बीडब्ल्यूएफ सुदीरमन कप फाइनल 2023 की मेजबानी मिली है. इसका आयोजन सूझोऊ शहर में होगा. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप बैडमिंटन का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. यह एक व्यक्तिगत चैंपियनशिप है, जहां खिलाड़ी विश्व चैंपियन के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं.

8.d. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल के कप्तान और आधुनिक समय के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) में टॉप स्कोर कर गोल्डन बूट अपने नाम किया. रोनाल्डो ने सिर्फ चार मैच खेलने के बावजूद यह शीर्ष सम्मान हासिल किया, क्योंकि चार मैचों में उन्होंने पांच गोल दागे. चेक गणराज्य के पैट्रिक स्किक ने भी पांच गोल के साथ टूर्नामेंट का अंत किया लेकिन गोल करने में मदद के आधार पर रोनाल्डो को यह पुरस्कार दिया गया. तीसरे स्थान पर फ्रांस के करीम बेंजेमा थे जिन्होंने चार गोल किए. 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News