जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-भारतीय टेलीविजन एकेडमी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.बिहार एवं झारखंड के किस पूर्व राज्यपाल का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. एम राम जोइस
b. गंगा प्रसाद
c. सत्यपाल मलिक
d. केसरी नाथ त्रिपाठी
2.हाल ही में किसे पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है?
a. राम नरेश यादव
b. सत्यदेव नारायण आर्य
c. किरण बेदी
d. फागू चौहान
3.हाल ही में किस देश ने टेराफुगिया ट्रांजिशन द्वारा तैयार उड़ने वाली हाइब्रिड कार को मंजूरी प्रदान कर दी है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. अमेरिका
4.किस केंद्रीय मंत्री ने 15 फरवरी 2021 को वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना शुरू की है?
a. स्मृति ईरानी
b. राजनाथ सिंह
c. पीयूष गोयल
d. अमित शाह
5.भारतीय टेलीविजन एकेडमी के 20वें पुरस्कारों में निम्न में से किसे हॉल ऑफ फेम का पुरस्कार प्रदान किया गया है?
a. मनीष पॉल
b. एकता कपूर
c. शशि रंजन
d. सुनील ग्रोवर
6.कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार कुंभ की अवधि को घटाकर कितने दिन का कर दिया गया है?
a. 15 दिन
b. 10 दिन
c. 30 दिन
d. 40 दिन
7.किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में एक ‘ई-छावनी पोर्टल’ की शुरुआत की?
a. राजनाथ सिंह
b. नितिन गडकरी
c. रविशंकर प्रसाद
d. निर्मला सीतारमन
8.संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF) का कार्यकारी सचिव निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. कोमल त्यागी
b. संजना राज
c. प्रीति सिन्हा
d. प्रीति शास्त्री
उत्तर-
1.a. एम राम जोइस
बिहार और झारखंड के पूर्व राज्यपाल एम राम जोइस का लंबी बीमारी के बाद 16 फरवरी 2021 को निधन हो गया. उन्होंने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी काम किया था. कुवेम्पु विश्वविद्यालय (Kuvempu University) ने एम राम जोइस को डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि से सम्मानित किया था. वे शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे.
2.c. किरण बेदी
किरण बेदी को 16 फरवरी 2021 को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. किरण बेदी को 29 मई 2016 को उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.
3.d. अमेरिका
अमेरिका परिवहन विभाग के अंतर्गत आने वाले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने टेराफुगिया ट्रांजिशन द्वारा तैयार हाइब्रिड ग्राउंड एयर व्हीकल को 160 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने की अनुमति दे दी है. इसी के साथ ये दुनिया की पहली उड़ने वाली कार बन गई है. टेराफुगिया द्वारा तैयार इस व्हीकल को उड़ाने की अनुमति अभी सिर्फ पायलटों और फ्लाइट स्कूलों को दी गई है. ये कार हवा में ट्रैफिक खराब मौसम और प्रतिबंधित एयरस्पेस से बचाव करने में सक्षम है.
4.a. स्मृति ईरानी
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 15 फरवरी 2021 को वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना शुरू की है. वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना को भारतीय जूट निगम और राष्ट्रीय बीज निगम के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद लांच किया गया था. केंद्रीय मंत्री ने इस योजना को लांच करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश में जूट के किसानों की मदद के लिए जूट के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भी बढ़ाया है.
5.b. एकता कपूर
भारतीय टेलीविजन एकेडमी के 20वें पुरस्कारों में एकता कपूर को हॉल ऑफ फेम अवार्ड प्रदान किया गया है. उन्होंने टेलीविजन, बॉलीवुड, ओटीटी हर जगह पर अपने कंटेंट को प्रोवाइड कराया है. एकता कपूर का जन्म 19 जून 1975 हुआ था. वे एक भारतीय टेलीविजन प्रोड्यूसर, फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने 2017 में ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया था. उन्हें साल 2020 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
6.c. 30 दिन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार कुंभ की अवधि को घटाकर 30 दिन का कर दिया गया है. इस साल कुंभ मेला 1 से 30 अप्रैल तक ही चलेगा. बता दें कि पहले कुंभ मेले की शुरुआत 27 फरवरी से होनी थी और इसका समापन 27 अप्रैल को होना था. लेकिन अब कुंभ मेला 1 से 30 अप्रैल तक ही चलेगा. कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्त्वपूर्ण पर्व है. इसमें करोड़ों श्रद्धालु कुंभ पर्व स्थल- हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में स्नान करते हैं. इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति बारहवें साल में कुंभ मेला का आयोजन होता है. मेला प्रत्येक तीन सालों के बाद नासिक, इलाहाबाद, उज्जैन और हरिद्वार में बारी-बारी से मनाया जाता है.
7.a. राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ई-छावनी पोर्टल की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंोने कहा कि छावनी क्षेत्रों के निवासी नागरिक समस्याओं के बारे में अपनी शिकायतें इस पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि ई-छावनी परियोजना का उद्देश्य 62 छावनी बोर्डों में 20 लाख से अधिक नागरिकों को ऑनलाइन नगरपालिका सेवाएं प्रदान करना है.
8.c. प्रीति सिन्हा
हाल ही में भारतीय मूल की निवेश और डेवलपमेंट बैंकर प्रीति सिन्हा को संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF) का कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया है. प्रीति सिन्हा ने संगठन में जूडिथ कार्ल का स्थान लिया है, जो कि संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष में अपना 30 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद फरवरी में सेवानिवृत्त हुई थीं. संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF) अल्पविकसित देशों के लिये संयुक्त राष्ट्र की पूंजी निवेश एजेंसी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation