जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-शास्त्रीय गायक गुलाम मुस्तफा खान और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.पद्म विभूषण से सम्मानित किस महान शास्त्रीय गायक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
a. गुलाम मुस्तफा खान
b. बिरजू महाराज
c. अजय चक्रवर्ती
d. जयतीर्थ मेवुंडी
2.अमेरिका की भावी प्रथम महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. मेलानिया ट्रंप
b. जैकी कैनेडी
c. माला अडिगा
d. कमला हैरिस
3.निम्न में से किस देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एवं सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल वेन रूनी ने खेल से सन्यास ले लिया है?
a. फ्रांस
b. रूस
c. जर्मनी
d. इंग्लैंड
4.किस भारतीय निशानेबाज ने हाल ही में राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब अपने नाम किया?
a. सौरभ चौधरी
b. तेजस्विनी सावंत
c. जीतू राय
d. यश वर्धन
5.भारत का निम्न में से कौन सा खिलाड़ी मात्र 44 दिनों के अंदर सभी फॉर्मेट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाला पहला भारतीय बन गया है?
a. दीपक चाहर
b. शार्दुल ठाकुर
c. शुभमन गिल
d. टी नटराजन
6.दूरसंचार उपकरण और सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (TEPC) ने किसको नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
a. संदीप अग्रवाल
b. मोहन अग्रवाल
c. दिलीप कुमार
d. राहुल सचदेवा
7.कोरोना वायरस के प्रकोप के बाजवूद चीन की अर्थयव्यवस्था 2020 में कितने प्रतिशत की दर से बढ़ी है?
a. 5.3 प्रतिशत
b. 4.3 प्रतिशत
c. 2.3 प्रतिशत
d. 3.3 प्रतिशत
8.सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के किस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a. प्रमोद त्यागी
b. दुष्यंत दवे
c. राहुल अग्रवाल
d. दिनेश सचदेवा
उत्तर-
1.a. गुलाम मुस्तफा खान
मशहूर शास्त्रीय गायक और संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का 17 जनवरी 2021 को निधन हो गया है. वे 89 साल के थे. उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
2.c. माला अडिगा
माला अडिग को भावी प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक (Policy Director) के रूप में नियुक्त किया गया है. साल 2008 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अभियान में भी अडिगा काम कर चुकी हैं. अडिगा ने जिल के एक वरिष्ठ सलाहकार और बिडेन-कमला हैरिस अभियान के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम किया है. इससे पहले, अडिगा बाइडन फाउंडेशन में उच्च शिक्षा और सैन्य परिवारों के लिए निदेशक थे.
3.d. इंग्लैंड
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एवं सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल वेन रूनी ने खेल से सन्यास ले लिया है. बता दें कि रूनी 2019 से डर्बी काउंटी फुटबॉल क्लब के सहायक कोच थे. वे खेल के साथ साथ क्लब की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब वह खेल से किनारा कर पूर्ण रूप से क्लब प्रबंधन का काम देखेंगे.
4.a. सौरभ चौधरी
भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब अपने नाम किया. सौरभ ने फाइनल्स में 246.9 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया. सौरभ ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन दौर में 590 का स्कोर बनाया और फिर फाइनल में 246.9 के स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा. वहीं, अमनप्रीत सिंह 244.5 (580) दूसरे और शिव नरवाल 223.3 (579) तीसरे स्थान पर रहे.
5.d. टी नटराजन
टी नटराजन मात्र 44 दिनों के अंदर सभी फॉर्मेट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाला पहला भारतीय बन गये है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से अब तक सभी को प्रभावित किया है. नटराजन ने अब तक 1 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
6.a. संदीप अग्रवाल
दूरसंचार उपकरण और सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (TEPC) ने संदीप अग्रवाल को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. दिल्ली स्थित पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और प्रवर्तक, अग्रवाल पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष से पदभार ग्रहण करेंगे. TEPC एक स्वतंत्र निकाय है जो सरकार द्वारा दूरसंचार उपकरणों और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए स्थापित किया गया है.
7.c. 2.3 प्रतिशत
कोरोना वायरस के प्रकोप के बाजवूद चीन की अर्थयव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि इस दौरान अमेरिका, यूरोप और जापान जैसे देश महामारी से परेशान थे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 4.9 प्रतिशत था. कोरोना वायरस महामारी के चलते फैक्टरी और दुकानों के बंद रहने से चीन की अर्थव्यवस्था में 2020 की पहली तिमाही के दौरान 6.8 प्रतिशत की गिरावट हुई थी.
8.b. दुष्यंत दवे
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे बार एसोसिएशन के नेता के रूप में कार्य जारी रखने के अपने अधिकार का त्याग करते हैं. कार्यवाहक SCBA सचिव रोहित पांडे ने इस बात की पुष्टि की कि वरिष्ठ अधिवक्ता ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. SCBA एक भारतीय बार एसोसिएशन है, जिसमें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पेशेवर वकील शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation