हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 22 मई 2020

May 22, 2020, 18:54 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –पश्चिम बंगाल सरकार और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Hindi current affairs quiz
Hindi current affairs quiz

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –पश्चिम बंगाल सरकार और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 19 अप्रैल
d. 22 मई

 

2.आरबीआई ने 22 मई 2020 को रेपो रेट में कितने फ़ीसदी की कटौती का घोषणा किया है?
a. 0.4 फ़ीसदी
b. 0.7 फ़ीसदी
c. 0.8 फ़ीसदी
d. 0.2 फ़ीसदी

 

3.आरबीआई ने हाल ही में रिवर्स रेपो रेट को 3.75 प्रतिशत से घटा कर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 3.50 प्रतिशत
b. 3.55 प्रतिशत
c. 3.65 प्रतिशत
d. 3.35 प्रतिशत

 

4.हाल ही में किस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अल्जाइमर की वजह से थोड़े समय के लिए जाने वाली याददाश्त को रोकने या कम करने हेतु नए तरीके विकसित करने का दावा किया है?
a. आईआईटी दिल्ली
b. आईआईटी गुवाहाटी
c. आईआईटी कानपुर
d. आईआईटी खडगपुर

 

5.किस राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ष मानसून के बाद आने वाले स्वाइन फ्लू या मौसमी इन्फ्लूएंज़ा (Seasonal Influenza- H1N1) का मुकाबला करने के लिये राज्यव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है?
a. हरियाणा
b. बिहार
c. झारखंड
d. उत्तर प्रदेश

 

6.पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्ये में ‘अम्फान’ तूफान (Cyclone Amphan) के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए कितने हजार करोड रुपये का कोष गठित किया है?
a. पांच हजार करोड रुपये
b. एक हजार करोड रुपये
c. सात हजार करोड रुपये
d. दो हजार करोड रुपये

 

7.हाल ही में नाबार्ड के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
a. राहुल त्यागी
b. विक्रम सचदेवा
c. गोविंदा राजुलु चिंटला
d. प्रकाश महदेवा

 

8.अमरीकी सीनेट ने किस देश की कं‍पनियों को स्टॉगक एक्स चेंज से हटाने का विधेयक पारित कर दिया है?
a. नेपाल
b. भारत
c. रूस
d. चीन

 

9.अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 21 मई
b. 15 जनवरी
c. 27 मार्च
d. 12 अप्रैल

 

10.विमानन मंत्रालय ने लॉकडाउन के बीच किस तारीख से एक तिहाई घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की?
a. 29 मई
b. 25 मई
c. 05 जून
d. 01 जुलाई

उत्तर-

1d. 22 मई
जैव-विविधता दिवस को प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता का महत्व देखते हुए ही अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता का उद्देश्य ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव विविधता में समृद्ध, टिकाऊ एवं आर्थिक गतिविधियों हेतु अवसर प्रदान कर सके. इसमें विशेष तौर पर वनों की सुरक्षा, संस्कृति, जीवन के कला शिल्प, संगीत, वस्त्र-भोजन, औषधीय पौधों का महत्व आदि को प्रदर्शित करके जैव-विविधता के महत्व और उसके न होने पर होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करना है.

2.a. 0.4 फ़ीसदी
आरबीआई ने रेपो रेट में 0.4 फ़ीसदी की कटौती का एलान किया है. पहले रेपो रेट 4.4 फ़ीसदी था, जो अब 4 फ़ीसदी हो गया है. कोरोना वायरस संबंधी उपायों से निपटने के लिए पिछले दो महीनों में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की यह तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है. आरबीआई गवर्नर ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस 27 मार्च और दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 17 अप्रैल को की थी. इन दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में गवर्नर ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने हेतु कई उपायों की घोषणा की थी.

3.d. 3.35 प्रतिशत
आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट को 3.75 प्रतिशत से घटा कर 3.35 प्रतिशत कर दिया है. बैंक जिस दर पर आरबीआई के पास रकम रखकर ब्याज हासिल करते हैं उसे रिवर्स रेपो रेट कहते हैं. रिवर्स रेपो रेट में कमी का मतलब है कि बैंकों को अपना अतिरिक्त पैसा रिजर्व बैंक के पास जमा कराने पर कम ब्याज मिलेगा. बाजारों में नकदी की तरलता को नियंत्रित करने में रिवर्स रेपो रेट काम आती है. नकदी बाजार में जब भी बहुत ज्यादा दिखाई देती है तो आरबीआई रिवर्स रेपो रेट बढ़ा देता है, जिससे की बैंक ज्यादा ब्याज कमाने हेतु अपनी रकम उसके पास जमा करा दे.

4.b. आईआईटी गुवाहाटी
आईआईटी गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने दावा किया है कि उनके अनुसंधान में एक अलग तरीका मिला है, जो अल्जाइमर की बीमारी टाल सकता है. आईआईटी गुवाहाटी के चार सदस्य वाली टीम ने दिमाग में न्यूरोटॉक्सिक अणु को जमा होने से रोकने के तरीकों का पता लगाने के लिए अल्जाइमर के न्यूरोकेमिकल सिद्धांत का अध्ययन किया.

5.a. हरियाणा
कोरोनोवायरस के मामले दैनिक आधार पर लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं मानसून के स्वाइन फ्लू (H1N1) की संभावना ने हरियाणा सरकार के समक्ष एक कड़ी चुनौती उत्पन्न कर दी है. इसी चुनौती को मद्देनज़र रखते हुए हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य संबंधित 3 कार्यक्रम शुरू किये हैं, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के लिये H1N1 टीकाकरण अभियान, राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हेपेटाइटिस-बी नियंत्रण कार्यक्रम और राज्य के 21 ज़िला अस्पतालों में नेत्रदान केंद्र शामिल हैं. स्वाइन फ्लू H1N1 नामक फ्लू वायरस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है. H1N1 एक प्रकार का संक्रामक वायरस है.

6.b. एक हजार करोड रुपये
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्यप में अम्फान तूफान के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए एक हजार करोड रुपये का कोष गठित किया है. कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तूफान से जुडी घटनाओं में अब तक 72 लोगों की मृत्यु हुई है. इससे पहले ममता बनर्जी ने महा तूफान से होने वाले नुकसान का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

7.c. गोविंदा राजुलु चिंटला
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गोविंदा राजुलु चिंटला को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक का अध्यक्ष नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. वे वर्तमान में नाबार्ड में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में सेवारत हैं और जुलाई 2022 में अपनी सेवानिवृत्ति तक पद पर बने रहेंगे. वर्तमान में, डॉ. हर्ष कुमार भानवाला नाबार्ड के अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं. 

8.d. चीन
सीनेट ने सर्वसम्माति से इस विधेयक को मंजूरी दी. विधेयक रिपब्लिकन सीनेटर जॉन केनेडी और डेमोक्रेट सीनेटर क्रिस वैन हौल्लेिन ने पेश किया था. इसके तहत कंपनियों को यह स्पीष्टर करना होगा कि उनका स्वाटमित्व  या नियंत्रण विदेशी सरकार के हाथ में नहीं है. कंपनियों को ऑडिट रिपोर्ट जमा करनी होगी, जिसकी समीक्षा पब्लिक कंपनी एकाउंटिंग ओवरसाइट बोर्ड करेगा. इस कदम के बाद अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग्सि लिमिटेड और बाईदू इंक जैसी चीनी कंपनियों को अमरीकी स्टॉक एक्स जेंच में सूची‍बद्ध होने से वंचित किया जा सकता है.

9.a. 21 मई
संयुक्त राष्ट्र ने अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन में चाय के महत्व को देखते हुए 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया था. संयुक्त राष्ट्र ने चाय के औषधीय गुणों के साथ-साथ सांस्कृतिक महत्व को भी मान्यता दी है. दरअसल भारत, श्रीलंका, नेपाल, वियतनाम, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, केन्या, मलावी, मलेशिया, युगांडा और तंजानिया जैसे चाय उत्पादक देशों में साल 2005 से 15 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता रहा है. मगर साल 2015 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से सिफारिश की थी कि 21 मई को 'अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस' घोषित किया जाए, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 15 दिसंबर 2019 को 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित कर दिया.

10.b. 25 मई
मंत्रालय ने कहा कि वह हवाई किराए की न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा निर्धारित करेगा और विमानन कंपनियों को कोविड-19 महामारी के दौर में इनका पालन करना होगा. उसने कहा कि शुरुआत वाले दिन (25 मई को) सीमित परिचालन (लगभग एक तिहाई) की अनुमति होगी. मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों को उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले हवाईअड्डे पहुंचना होगा और वेब चेक-इन करा चुके यात्रियों को ही टर्मिनल में प्रवेश दिया जाएगा.

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News