जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस देश की कंपनी इहैंग इग्रेट ने 1374 ड्रोन उड़ाकर एकसाथ सर्वाधिक ड्रोन उड़ाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया- चीन
• वह हाईकोर्ट जिसने हाल ही में सिख छात्रों को सीबीएसई द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी के दौरान कड़ा और कृपाण ले जाने की अनुमति दे दी- दिल्ली हाईकोर्ट
• जिस देश के रक्षा विभाग ने सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र देश के सभी सैन्य अड्डों पर चीनी फोन हुआवेई और ज़ेडटीई की बिक्री पर रोक लगा दी है- अमेरिका
• विख्यात जासूसी उपन्यासकार कोट्टायम का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे जिस भाषा से जुड़े थे- मलयालम
• जिस बैंक के निदेशक मंडल ने राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया है- आईसीआईसीआई बैंक
• अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के सदस्यों द्वारा हाल ही में जिस वर्ष तक शिपिंग से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को रोकने हेतु समझौता किया गया- वर्ष 2050
• डिजिटल हस्ताक्षरित भूमि रिकॉर्ड रसीदें प्रदान करने वाला पहला भारतीय राज्य जो है- महाराष्ट्र
• वह शहर जिसने आपदा जोखिम न्यूनीकरण डेटाबेस हेतु डेटा आवश्यकताएं पर राष्ट्रीय कार्यशाला की मेजबानी की है- नई दिल्ली
• विश्व प्रेस फ्रीडम दिवस मनाया जाता है-03 मई
• हाल ही में जिस कृषि योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे यानी वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक जारी रखने को स्वीकृति दे दी गई है- हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना
• अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के जिस पूर्व अध्यक्ष का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया- पीपी लक्ष्मणन
• विश्व बैडमिंटन महासंघ ने फिक्सिंग करने को लेकर पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन मलेशिया के ज़ुल्फदली ज़ुल्किफली पर जितने साल का बैन लगाया है-20 साल
• भारत और जिस देश के बीच वर्ष 2017 में डोकलाम गतिरोध के कारण सिक्किम में नाथूला मार्ग पर बाधित हुआ व्यापार दोबारा शुरू हो गया- चीन
• ऊर्जा मंत्रालय ने जितने वर्ष के लिए प्रतिस्पर्धी के आधार पर 2500 मेगावॉट की कुल बिजली की खरीद के लिए पायलट योजना शुरू की है- तीन वर्ष
• 15 वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 जनवरी से 23 जनवरी 2019 तक उत्तर प्रदेश के जिस शहर में आयोजित किया जाएगा- वाराणसी
• कैबिनेट ने इस योजना में निवेश सीमा को दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है - प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
• पीआईबी के नए डीजी के रूप में जिसने पदभार संभाला है- सितांशु रंजन कार
• तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र इस देश की मदद से विकसित किया गया है – रूस
• वह यूनिवर्सिटी जहां मुहम्मद अली जिन्ना ही तस्वीर लगी होने पर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
• विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की रिपोर्ट के अनुसार इस कारण भारत, अफ्रीका तथा यूरोप के कुछ देशों में मां का दूध भी शुद्ध नहीं रहा है – मृदा प्रदूषण
• रिज़र्व बैंक द्वारा जारी एक आरटीआई जवाब के अनुसार पिछले पांच वर्षो में भारत में एक लाख करोड़ रुपये के कुल जितने बैंक घोटाले हुए हैं-23,866
• वह योजना जिसके तहत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जाने की घोषणा की गई – प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
• केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया के विनिवेश के लिए शुरुआती बोली लगाने की समयसीमा 14 मई से बढ़ाकर जितने मई कर दी है-31 मई
• वह देश जो हवाई यात्री यातायात के लिए सबसे तेजी से उभरने वाला दूसरा देश बन गया है- भारत
• जिस देश ने ग्रेट बैरियर रीफ का जीर्णोद्धार करने हेतु आधे बिलियन डॉलर (500 मिलियन डॉलर) की धनराशि दी है- ऑस्ट्रेलिया
• जिस राज्य सरकार ने अमरावती स्थित सचिवालय में आने वाले सभी विज़िटर्स के लिए आधार कार्ड को बतौर पहचान पत्र ज़रूरी करने का आदेश जारी किया है- आंध्र प्रदेश सरकार
• भारत का वह स्थान जहां सरकारी अधिकारी को गोली मारने की घटना का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया – कसौली
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ताज़ा 'वैश्विक वायु प्रदूषण डेटाबेस रिपोर्ट' के मुताबिक, दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित 15 शहरों की सूची में शीर्ष जितने प्रदूषित शहर भारत के हैं-14
• जीएसटी काउंसिल ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जितने लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है-12 लाख करोड़ रुपये
• वह देश जिसमें महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की घोषणा की गई है – क़तर
• केंद्र सरकार द्वारा अपशिष्ट पदार्थों से बायो-गैस बनाए जाने हेतु आरंभ की गई राष्ट्रीय योजना का नाम है – गोबर-धन योजना
• भारत और वह पड़ोसी देश जिनके मध्य सैन्य हॉटलाइन स्थापित किये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गई – चीन
• भारत की दक्षिण-पश्चिम कमान ने राजस्थान में इस नाम से सैन्य अभ्यास आरंभ किया है – विजय प्रहार
• उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई व्यवस्था सुचारु करने के लिए इस सामूहिक योजना के लिए 715.60 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई - डॉ. राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना
• भारत ने बैंकाक में एशियाई युवा चैंपियनशिप में जितने स्वर्ण पदक जीते हैं-3
• जिस राज्य के कुछ हिस्सों में, वैज्ञानिकों ने फेज़ेर्वर्या गोएमची नामक मेंढक की एक नई प्रजाति की पहचान की है- गोवा
• चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जितने आईपीएल मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-150
• जिस राज्य सरकार ने राज्य के कॉलेजों के कार्यक्रमों में राजनीतिक भाषण देने पर रोक लगा दी है- तमिलनाडु सरकार
• वह देश जहां विश्व की सबसे उम्रदराज मकड़ी का 43 वर्ष की उम्र में निधन हो गया – ऑस्ट्रेलिया
• वह देश जहां संसद को गुमराह करने पर गृह मंत्री अंबर रड ने इस्तीफा दिया – ब्रिटेन
• पाकिस्तान का वह शहर जिसमें स्पेस एप्लिकेशन रिसर्च सेंटर बनाए जाने की घोषणा की गई – कराची
• भारत और जिस देश ने हाल ही में अफगानिस्तान में संयुक्त आर्थिक परियोजना पर काम करने के लिए सहमत हुए हैं- चीन
• हाल ही में जिस अफ्रीकी देश ने चिकित्सीय उद्देश्यों के लिए मारिजुआना को वैध बनाया है- जिम्बाब्वे
• वह मंत्रालय जिसके द्वारा प्रतिवर्ष एनएससीआई सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार दिए जाते हैं - श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
• भारत के वह मुख्यमंत्री जो हाल ही में सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री बने – पवन चामलिंग
• इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – विनीत जोशी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation