जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
आरबीआई कर्ज सस्ता करने हेतु बैंकों में पचास हजार करोड़ की नकदी डालेगा
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) कर्ज सस्ता करने के लिए बैंकों में पचास हजार करोड़ की नकदी डालेगा. आरबीआई के अनुसार, अगले दो महीने में सिस्टम में तरलता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, ताकि ब्याज दरों को नीचे लाया जा सके.
आरबीआई की उद्देश्य महंगाई दर और कर्ज की लागत में मेल बनाने की है, ताकि कर्ज लेने वालों को आसानी हो सके. आरबीआई ने अप्रैल 2019 में डॉलर-रुपया विनिमय के तहत दो बार में 70 हजार करोड़ रुपये की नकदी सिस्टम में डाली थी.
अमेरिका और चीन के बीच तनाव से विश्व की अर्थव्यवस्था को खतरा: आईएमएफ
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अमेरिका और चीन के बीच हाल ही के तनाव की स्थिति को देखते हुए विश्व की अर्थव्यस्था के लिए खतरनाक बताया है. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के उत्पादों पर टैरिफ शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की चेतावनी दी है.
आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने बताया की अमेरिका और चीन के बीच तनाव वैश्विक अर्थव्यवस्था हेतु स्पष्ट रूप से खतरा है. उन्होंने पेरिस में एक कान्फ्रेंस में बताया कि अफवाहों तथा ट्वीट्स से अमेरिका और चीन के बीच किसी व्यापार समझौते के होने की संभावनाएं घटी हैं.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
अमेरिका ने एच-1बी आवेदन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव दिया
अमेरिका ने हाल ही में एच1-बी वीजा के लिए आवेदन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. अमेरिका के श्रम मंत्री एलेक्जेंडर एकोस्टा ने अमेरिकी सांसदों को कहा कि एक अप्रेंटिस कार्यक्रम को विस्तार देने के संबंध में निधि बढ़ाने हेतु यह प्रस्ताव दिया गया है.
अमेरिकी युवाओं को इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रौद्योगिकी संबंधित गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जाता है. भारतीय आईटी कंपनियों को प्रस्तावित शुल्क बढ़ोतरी से और अधिक वित्तीय बोझ उठाना पड़ सकता है. एच-1 बी वीजा के लिए भारतीय आईटी कंपनियों की ओर से काफी आवेदन दिए जाते हैं. एच-1 बी वीजा एक गैर आव्रजक वीजा है. यह वीजा अमेरिकी कंपनियों को विशिष्ट पेशों जिनमें तकनीकी या सैद्धांतिक विशेषज्ञता चाहिए होती है, जिनमें विदेशी कर्मचारियों को नौकरी पर रखने की इजाजत देता है.
संयुक्त राष्ट्र की ओर से सम्मानित शांतिरक्षकों में 2 भारतीय शामिल
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की ओर से सम्मानित 115 शांतिरक्षकों में दो भारतीय भी शामिल है. यह शांतिरक्षकों को यूएन की ओर से कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जीवन का बलिदान देने हेतु सम्मानित किए गए. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार संयुक्त राष्ट्र संगठन स्थिरीकरण मिशन में सेवा दे रहे थे और भारत के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से जुड़ी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की कंसल्टेंट शिखा गर्ग के साथ ही 113 यूएन कर्मियों ने शांति हेतु सेवा देते हुए जनवरी 2018 से मार्च 2019 के बीच जान गंवाई.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने 43 विभिन्न देशों के 115 सहयोगियों के सम्मान में एक मोमबत्ती जलाई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी 115 स्टाफ के नाम पढ़े गए. इनमें से 103 अफ्रीकी शांतिरक्षक थे. इस कार्यक्रम में कई राष्ट्रों के राजनयिक और मृतकों के परिजन उपस्थित थे.
बीसीसीआई सम्मेलन में पहली बार राज्य महिला टीमों की कप्तान भी हिस्सा लेंगी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पहली बार राज्य की महिला टीमों की कप्तानों को अपनी ‘सालाना घरेलू कप्तानों और कोचों के सम्मेलन’ के लिये आमंत्रित करेगा. यह सम्मेलन बीसीसीआई प्रत्येक घरेलू सत्र के अंत में आयोजित करता है. इसमें अलग-अलग रणजी टीमों के कप्तान और कोच बीसीसीआई प्रशासन को सत्र के बारे में अपनी राय देते हैं. हालांकि पिछले सत्र में महिला क्रिकेटरों को इसका हिस्सा नहीं बनाया गया था.
17 मई 2019 को मुंबई में होने वाले इस सम्मेलन में महिला राज्य टीमों की कप्तान एवं कोच हाल में समाप्त हुए घरेलू सत्र के बारे में अपना राय देंगे. इस सम्मेलन में झूलन गोस्वामी (बंगाल), जेमिमा रोड्रिगेज (मुंबई), मिताली राज (रेलवे) के अतिरिक्त अन्य घरेलू कप्तानों के भाग लेने की उम्मीद है.
Download our Current Affairs & GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation