जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
सांसद प्रसून बनर्जी और केशव दत्त को 'मोहन बगान रत्न’ से सम्मानित
सांसद एवं पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी और राष्ट्रीय हाकी टीम के पूर्व सदस्य केशव दत्त को साल 2019 में 'मोहन बगान रत्न' से नवाजा जाएगा. इस सम्मान से 29 जुलाई को ‘मोहनबगान क्लब’ के स्थापना दिवस पर दोनों पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. मोहनबगान क्लब के साथ दोनों खिलाड़ी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं.
प्रसून बनर्जी एक अच्छे फुटबॉलर खिलाड़ी होने के साथ ही लंबे समय तक क्लब के साथ जुड़े रहे हैं. केशव दत्त क्लब से जुड़े रहने के साथ ही साल 1952 के ओलंपिक में स्वर्ण विजेता रहे. केशव दत्त राष्ट्रीय हाकी टीम के सदस्य भी रह चुके हैं. सांसद प्रसून बनर्जी को खेल में योगदान हेतु अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पैराशूट रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग शुरू की
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट के साथ दो महीने की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. धोनी 24 जुलाई 2019 को पैराशूट रेजिमेंट की बटालियन में शामिल हुए है. वे 31 जुलाई से 15 अगस्त तक यूनिट के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग करेंगे. धोनी यहां पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी संभालेंगे. वे इस दौरान जवानों के साथ ही रहेंगे.
इंडियन टेरिटोरियल आर्मी ने धोनी को साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी थी. धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 90 टेस्ट, 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 10,773 रन बनाए हैं. धोनी ने टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. अगले महीने से भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर रहेगी. धोनी की जगह इस समय ऋषभ पंत विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे.
सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की याद में बनाया जाएगा आधुनिक संग्रहालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक समारोह के दौरान दिल्ली में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में संग्रहालय (म्यूज़ियम) बनाने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवारों से आग्रह किया कि वो उनकी ज़िंदगी से जुड़ी चीज़ों और पहलुओं को साझा करें. इसमें चरण सिंह जी, देवगौड़ा जी, इंद्र कुमार गुजराल और डॉक्टर मनमोहन सिंह का नाम शामिल है.
प्रधानमंत्री मोदी ने यह घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब, 'चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स' का विमोचन के दौरान किया. यह किताब हरिवंश और रविदत्त बाजपेयी ने साथ मिलकर लिखी है.
अजय कुमार भल्ला होंगे अगले गृह सचिव
अजय कुमार भल्ला को हाल ही में गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. अजय कुमार भल्ला राजीव गौबा के सेवानिवृत्त होने के बाद केंद्रीय गृह सचिव का पद संभालेंगे. अजय कुमार भल्ला इससे पहले ऊर्जा सचिव थे. केंद्र सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों में सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. वे तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में सेवाभार संभालेंगे. अजय कुमार भल्ला का केंद्रीय गृह सचिव के रूप में अगस्त 2021 तक दो साल का तय कार्यकाल होगा. अजय कुमार भल्ला की जवाबदेही सीधे गृह मंत्री अमित शाह को होगी.
इसरो की कमर्शियल इकाई ने तीन साल में लॉन्च किए 239 सैटेलाइट
इसरो की वाणिज्यिक इकाई एन्ट्रिक्स कॉर्पोरेशन ने पिछले तीन वर्षों में कुल 239 सैटेलाइट्स लॉन्च किए और इससे कुल 6,289.05 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. सरकार ने बुधवार को संसद यह जानकारी दी. लोकसभा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने 6 मार्च 2019 को अंतरिक्ष विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड की स्थापना की है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) केंद्रों और अंतरिक्ष विभाग की घटक इकाइयों के अनुसंधान और विकास कार्यों का व्यावसायिक उपयोग करते हैं. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की लगातार बढ़ती मांगों को पूरा करने तथा उभरते वैश्विक अंतरिक्ष बाजार का व्यावसायिक रूप से लाभ उठाने के लिए एनएसआईएल की स्थापना की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation