प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और टोनी लुईस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में डोमिसाइल लागू किया
केंद्र सरकार ने हाल ही में एक अहम फैसले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में डोमिसाइल लागू कर दिया है. अब प्रदेश में 15 साल से रह रहे नागरिक इस डोमिसाइल के हकदार होंगे. जिन बच्चों ने सात वर्ष तक प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई की है और दसवीं या बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है, वे भी डोमिसाइल के हकदार होंगे.
केंद्र सरकार ने गजट अधिसूचना जारी कर डोमिसाइल के नियम और शर्ते भी तय कर दी हैं. लेवल-चार तक की नौकरियों के लिए डोमिसाइल होना जरूरी होगा. इससे स्थानीय युवाओं को राहत मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन आर्डर 2020 (राज्य कानूनों का अनुकूलन) जारी कर दिया है.
कोरोना वायरस महामारी के चलते विंबलडन रद्द हुआ
कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश और दुनिया के कई बड़े खेल टूर्नामेंट्स या तो रद्द हो चुके हैं या फिर आगे बढ़ा दिए गए हैं. एक साल के लिए ओलंपिक को टालने के बाद टेनिस का प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम विंबलडन को भी रद्द करने का फैसला किया गया है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब विंबलडन को रद्द करना पड़ा हो.
ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब ने फैसला किया है कि कोरोनो वायरस महामारी की वजह से विंबलडन को रद्द कर दिया जाएगा. 134वीं चैंपियनशिप का आयोजन 28 जून से 11 जुलाई 2021 तक किया जाएगा. विंबलडन इस साल 29 जून से शुरू होना था. गौरतलब है कि आयोजकों ने पहले विंबलडन को दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में करवाने से इनकार किया था.
क्रिकेट में डकवर्थ-लुईस पद्धति के सूत्रधार टोनी लुईस का निधन
वर्षा से प्रभावित सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों के नतीजे के लिए इस्तेमाल होने वाले डकवर्थ-लुईस पद्धति के सूत्रधार टोनी लुईस का निधन हो गया है. वे 78 वर्ष के थे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की. टोनी लुईस ने अपने गणितज्ञ साथी फ्रेंक डकवर्थ के साथ मिलकर वर्ष 1997 में डकवर्थ लुईस पद्धति का प्रतिपादन किया.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने वर्ष 1999 में इसे आधिकारिक स्वीकृति दी. गणित पर आधारित इस पद्धति का इस्तेमाल वर्षा से खेल बाधित होने पर सीमित ओवरों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में किया जाता है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों के अनुकूल न होने के कारण डकवर्थ लुईस पद्धतिa की आलोचना भी होती रही है.
सी-डॉट और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने कोविड क्वारंटीन अलर्ट सिस्टम विकसित किया
दूरसंचार विभाग और सी-डॉट ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के सहयोग से एक ऐसा एप्लीकेशन विकसित किया है जो किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संगरोधन के स्थान से कहीं भी जाने पर स्वत: ईमेल या एसएमएस भेज सकता है. इसे कोविड क्वारंटीन अलर्ट सिस्टम का नाम दिया गया है.
इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने राज्य सरकारों की एजेंसियों से कहा है कि वे इस प्रणाली का इस्तेमाल करें। दूसंचार नेटवर्क आंकड़ों के आधार पर कोरोना वायरस के संभावित मामलों पर स्थान आधारित निगरानी करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया स्थापित की है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरिय़ाणा और बिहार की राज्य एजेंसियों से इस प्रणाली के लिए पहले ही बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हुए हैं.
भारत में कोविड-19 से संक्रमण के 1965 मरीजों की पुष्टि
भारत में कोविड-19 से संक्रमण के 1965 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुष्टि की है कि 151 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक इस संक्रमण से 50 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस की जांच के लिए एक सौ 26 सरकारी और 52 निजी प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी है. परिषद के प्रमुख वैज्ञानिक रमन आर. गंगाखेडकर ने कल बताया कि अब तक लगभग 48 हजार जांच की जा चुकी हैं.
जम्मू-कश्मीर में नौ और रोगियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से सात मामले श्रीनगर के और दो उधमपुर के हैं. इससे वहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या 64 हो गई है. श्रीनगर में कल सात मामले सामने आए थे. पिछले एक सप्ताह से अधिक समय के दौरान कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या की वृद्धि को देखते हुए सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जेलों में भीड़ कम करने के लिए कुछ कैदियों को छोड़ने का फैसला किया है. विभिन्न श्रेणियों के दोषी कैदियों को आठ सप्ताह के लिए विशेष पैरोल पर छोड़ा जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation