प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज गुजरात सरकार और प्रसिद्ध इतिहासकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
गुजरात सरकार गांधीनगर में भारतीय कौशल संस्थान खोलेगी
गुजरात सरकार गंधीनगर जिले के नासमेड गांव में भारतीय कौशल संस्थान की स्थापना कर रही है। राज्य सरकार एक विज्ञप्ति में 04 फरवरी 2021 को यह जानकारी दी गई. विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य श्रम एवं रोजगार विभाग टाटा समूह के सहयोग से गैर लाभ आधारित सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) प्रारूप में इस संस्थान की स्थापना कर रहा है.
इसमें कहा गया है कि संस्थान की स्थापना के सिलसिले में टाटा समूह की एक टीम 04 फरवरी 2021 को गांधीनगर पहुंची. राज्य सरकार ने अहमदाबाद से 20 किमी दूर नासमेड गांव में इस संस्थान के लिए करीब 20 एकड़ भूमि आवंटित की है.
प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर द्विजेंद्र नारायण झा का निधन
प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर द्विजेंद्र नारायण झा का 04 फरवरी 2021 को निधन हो गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी में इतिहास विभाग में चेयरमैन रहे प्रोफेसर डीएन झा को प्राचीन इतिहास और मध्यकालीन भारत पर विशेषज्ञता हासिल थी.
डीएन झा ने बीए ऑनर्स की पढ़ाई कलकत्ता विश्वविद्यालय से की थी. इसके बाद उन्होंने पटना युनिवर्सिटी से इतिहास में एमए किया था. डीएन झा ने राम मंदिर विवाद को लेकर भी एक रिसर्च की थी जिसमें उन्होंने मस्जिद के नीचे मंदिर होने की बात को नकारा था.
पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
पाकिस्तान ने 03 फरवरी 2021 को एक परमाणु-सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल परीक्षण किया है. गजनवी मिसाइल 290 किलोमीटर तक के लक्ष्य को नष्ट कर सकती है.
गजनवी का परीक्षण दिन और रात दोनों मोड के लिए किया गया है. इससे पहले, परमाणु सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-III का परीक्षण 20 जनवरी को पाकिस्तान द्वारा किया गया था.
कॉलेजियम ने विभिन्न उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के प्रस्तावों को मंजूरी दी
उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय और कलकत्ता उच्च न्यायालय के लिए क्रमश: ग्यारह और आठ न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति न्यायाधीश के रूप में करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.
कॉलेजियम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के लिए दो न्यायिक अधिकारियों और एक अधिवक्ता तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के लिए एक न्यायिक अधिकारी और एक अधिवक्ता की पदोन्नति न्यायाधीश के रूप में करने के प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है.
RBI का 2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 05 फरवरी 2021 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में एक अप्रैल से शुरू अगले वित्त वर्ष के लिये जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा. यह अनुमान केंद्रीय बजट में जतायी गयी संभावना के अनुरूप है.
आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति को सालाना महंगाई दर 31 मार्च 2021 तक 2 प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत पर बरकरार रखने की जिम्मेदारी दी गयी हुई है. आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा कि सरकार मार्च अंत तक मुद्रास्फीति लक्ष्य की समीक्षा करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation