डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 05 जनवरी 2021

Jan 5, 2021, 19:13 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

भारतीय चेस फेडरेशन के अध्यक्ष बने डॉ. संजय कपूर

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के नए अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर बन गए हैं. डॉ. संजय कपूर ने कर्नाटक के वेंकट राजा राम को दो वोटों से पराजित किया है. अखिल भारतीय चेस फेडरेशन का ऑनलाइन चुनाव 04 जनवरी को संपन्न हुआ.

इसमें डॉ. संजय कपूर को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. पहली बार यूपी से कोई अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. वेंकट राजा राम को 31, डॉ. संजय को 33 वोट मिले हैं. इस चुनाव में 32 राज्यों के लोगों ने हिस्सा लिया था.

 

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विलियमसन

न्यूजीलैंड की तरफ से 7000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार करने वाले केन विलियमसन महज तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले रोस टेलर और पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ऐसा कर चुके हैं. सबसे कम पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरा करने के मामले में केन विलियमसन ने पोंटिंग और मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है.

इन दोनों ने ही 145 टेस्ट पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, वहीं केन विलियमसन ने 144वीं पारी में यह कारनामा किया. उन्होंने आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की गद्दी हासिल कर ली थी.

 

ब्रिटेन में फिर लगा डेढ़ महीने का लॉकडाउन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लगातार बढ़ते संकट के बीच फिर से देश में लॉकडाउन का घोषणा किया है. कोरोना के नए वायरस के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन में लगभग डेढ़ महीने के सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहना होगा और सिर्फ जरूरी काम से ही निकलने की इजाजत होगी.

कोरोना संकट से निपटने के लिए फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लगाया गया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 04 जनवरी 2021 को ब्रिटेन के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए कठिन समय है. देश के हर हिस्से में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल, ब्रिटेन में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे, क्लासेस ऑनलाइन ही चलेंगी.

 

राजस्थान सरकार ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ रूपए देने की घोषणा की

राजस्थान सरकार ने ओलम्पिक, एशियाई तथा राष्ट्रमंडल जैसे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली इनाम राशि को 3 से 4 गुना तक बढ़ा दिया हैं.

इस निर्णय के तहत अब ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर खिलाड़ी को 75 लाख की बजाय 3 करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने वाले को 50 लाख की जगह 2 करोड़ और कांस्य पदक जीतने को 30 लाख की जगह एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

 

दिल्ली सरकार ने तमिल संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु अकादमी बनाई

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग ने देश की सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने हेतु एक और बड़ा कदम उठाया है. तमिल भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तमिल अकादमी की स्थापना की गई है.

इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. एमसीडी के पूर्व पार्षद और दिल्ली तमिल संगम के सदस्य एन. राजा को अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. दिल्ली सरकार तमिल अकादमी के माध्यम से भाषा कोर्स प्रदान करेगी. दिल्ली सरकार ने इससे पहले संस्कृत, उर्दू, हिंदी, पंजाबी, हिंदी, मैथिली और भोजपुरी अकादमियां भी शुरू की हैं.

 

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News