प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और एशियाई क्रिकेट परिषद से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जून 2021 तक टला
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशियाई क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट को जून 2021 तक स्थगित कर दिया. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक दिन पहले ही एशिया कप टी20 के रद्द होने की घोषणा कर दी थी.
कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन भी असंभव लग रहा है और एशिया कप के रद्द होने से बीसीसीआई को इसी विंडो में पूर्ण आईपीएल कराने का समय मिल सकता है. पाकिस्तान को इस बार एशिया कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट को श्रीलंका में आयोजित किया जाना था.
कोरोना वायरस के कारण शिकागो मैराथन रद्द
कोरोना वायरस महामारी के दौरान धावकों, दर्शकों और स्वयंसेवकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिकागो मैराथन रद्द कर दी गयी है. शिकागो मैराथन पर आम तौर पर 45,000 धावक भाग लेते हैं और इसे देखने के लिये लगभग दस लाख दर्शक उपस्थित रहते हैं.
इससे पहले एक नवंबर को होने वाली न्यूयार्क सिटी मैराथन को भी रद्द कर दिया गया था. बोस्टन मैराथन का आयोजन 20 अप्रैल को होना था. इसे पहले 14 सितंबर तक स्थगित किया गया था लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया.
बिहार में 31 जुलाई तक कंप्लीट लॉकडाउन
बिहार में तेजी से फैज रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पूरे बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस 15 दिन के लॉकडाउन में कुछ आवश्यक चीजों की दुकानें ही खुलेंगी, बाकी सब बंद रहेगा. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी घोषणा की है.
बिहार में 16 जुलाई से लगने जा रहे लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़कर परिवहन सेवा, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे. वहीं सब्जी और फलों की दुकानें सुबह और शाम को खुलेंगी लेकिन यदि किसी दुकानदारों को यह ध्यान रखना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन हो रहा है या नहीं.
दुनियाभर में 69 करोड़ लोग भूखे: यूएन रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में करीब 69 करोड़ लोग भूखे हैं और पिछले 5 वर्षों में 6 करोड़ लोग इसमें शामिल हुए. बतौर रिपोर्ट, कोविड-19 के चलते 2020 के अंत तक 8.3-13.2 करोड़ अतिरिक्त लोगों के अल्पपोषित होने की आशंका है.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पिछले साल भुखमरी के शिकार लोगों की संख्या में इस साल एक करोड़ लोगों का बढ़ावा होगा. चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस महामारी इस साल करीब 13 करोड़ अतिरिक्त लोगों को भुखमरी की ओर धकेल सकती है.
भारत दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत ग्लोबल वीक 2020 को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार की चर्चा के दौरान वैश्विक पुनरुद्धार और भारत को जोड़ना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि भारत ने हर चुनौतियों से पार पाया है, चाहे वे सामाजिक हों या आर्थिक.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें पहले ही आर्थिक पुनरुद्धार के संकेत मिलने लगे हैं. भारत दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, हम वैश्विक निवेशकों का स्वागत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और विश्व की भलाई और समृद्धि के लिए जो कुछ भी कर सकता है, वह करने के लिए तैयार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation