प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात ‘अम्फान’ की तैयारियों का जायजा लिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 मई 2020 को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हो रहे चक्रवात ‘अम्फान’ को देखते हुए तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा उठाए गए कदमों और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के बारे में जानकारी ली.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका अम्फान बंगाल की खाड़ी के ऊपर और शक्तिशाली होकर धीरे-धीरे तट की तरफ बढ़ रहा है. यह अब प्रचंड चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है. विभाग ने कहा कि यह उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ेगा और तेजी से उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी पहुंचेगा और भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में दीघा और हटिया के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा.
लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में ऑटो-बस और टैक्सी सेवा शुरू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान दिल्ली में बस, ऑटो और टैक्सी सर्विस चालू होगी. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी खुलेंगे. उन्होंने 18 मई 2020 को दिल्लीवासियों को लॉकडाउन 4.0 के संबंध में संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जल्द जाने वाला नहीं है. हमें इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा, ईरिक्शा और साइकिल रिक्शा में केवल एक आदमी को बैठने की अनुमति होगी. बाइक पर किसी अन्य को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली में बसें भी चलेंगी लेकिन एक बस में 20 से ज्यादा लोग नहीं होंगे. बस यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 16 मई को 'अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस' (International Day of Light) मनाया जाता है. यह दिवस विज्ञान, संस्कृतिक कला, शिक्षा और सतत विकास, औषधि संचार और ऊर्जा के विविध क्षेत्र में प्रकाश की भूमिका के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
वर्ष 1960 में प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री और इंजीनियर थियोडोर मेमन द्वारा लेजर के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 16 मई को यह दिवस मनाया जाता है. 16 मई 2018 को संपूर्ण विश्व में पहला ‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ मनाया गया था.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के चार साल पूरे
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई, 2016 में शुरू की गई थी. इस योजना ने इसके कार्यान्वयन के चार साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. इस योजना ने अब तक 8 करोड़ से अधिक परिवारों की मदद की है.
इस योजना के तहत लगभग 8,432 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से स्थानांतरित किए गए हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से गरीब परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने के लिए ईंधन उपलब्ध कराना है.
छत्तीसगढ़ में 3 महीने के लिए बढ़ाई गई धारा 144
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 की अवधि अगले तीन महीने तक के लिए बढ़ा दी है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य के कई जिलों में धारा 144 लागू की गई थी.
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखे हुए राज्य के सभी रेस्टोरेंट, होटल और बार को 31 मई तक बंद रखने का फैसला किया है. आदेश के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहित, 1973 (1974 का 2) और धारा 144 (4) के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation