प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और सीआरपीएफ स्थापना दिवस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
सीआरपीएफ स्थापना दिवस 27 जुलाई को मनाया गया
सीआरपीएफ को 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों के अधीन क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में स्थापित किया गया था. इसे फिर साल 1949 में सरदार वल्लभाई पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में बदल दिया गया. भारत में 27 जुलाई 2020 को 82वां सीआरपीएफ स्थापना दिवस मनाया गया.
आंतरिक सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भारत संघ का प्रमुख केंद्रीय पुलिस बल है. यह सबसे पुराना केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल में से एक है. यह पहली बार है कि बल कोविड-19 महामारी और शारीरिक दूरी प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस साल के अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को जोर-शोर से नहीं मना रहा है.
दिल्ली सरकार ने 'रोजगार बाजार' वेब पोर्टल लॉन्च किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में 'रोजगार बाजार' नामक रोजगार वेब पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में नौकरी ढूंढने वाले और नौकरी देने वाले को एक मंच पर लाना है. कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर दिया है.
दिल्ली अब लॉकडाउन से अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में राज्य की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार ने इस वेब पोर्टल की शुरुआत की है. यह वेब पोर्टल दिल्ली में रोजगार की तलाश करने वाले लोगों के लिए मददगार साबित होगा. वे आसानी से अपनी कौशल और योग्यता के अनुरुप इस प्लेटफार्म पर रोजगार की तलाश कर सकेंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार ने छह अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु छह अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. कलेक्टरों को जिले की परिस्थितियों के हिसाब से लॉकडाउन का फैसला करने के निर्देश दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में कोरोना का प्रसार हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में 25 जुलाई तक 7623 कविड-19 के मामले सामने आए थे. इनमें से 2626 एक्टिव केस हैं जबकि 4944 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्च किया गया. जबकि, 43 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य है. इसका गठन 01 नवम्बर 2000 को हुआ था.
कोरोना वायरस के चलते दक्षिण एशिया के 2.2 करोड़ बच्चे हो रहे हैं प्रारंभिक शिक्षा से वंचित: यूनिसेफ
कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों के करीब 2.2 करोड़ बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो गए हैं. यह बात यूनिसेफ के नए अध्ययन की रिपोर्ट में सामने आई है. हाल ही में जारी रिपोर्ट में दुनिया भर में बच्चों की देखभाल की स्थिति, शुरुआती शिक्षा और कोविड-19 के कारण महत्वपूर्ण पारिवारिक सेवाओं के बंद होने के पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण किया गया है.
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कोरोना महामारी इस साल करीब और 13 करोड़ लोगों को भुखमरी की ओर धकेल सकती है. यूनिसेफ ने दक्षिण एशिया में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को अपने अध्ययन में शामिल किया है.
पश्चिम बंगाल में एक सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन 31 अगस्त तक जारी रहेगा
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसकी घोषणा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद की. उन्होंने कहा कि सप्ताह में दो दिनों का लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 02, 05, 08, 09, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि दो दिन का लॉकडाउन ज्यादातर शनिवार और रविवार को लागू किया जाएगा. लेकिन चूंकि ईद जैसे त्यौहार और स्वतंत्रता दिवस शनिवार को ही पड़ रहे हैं, इसलिए किसी और दिन लॉकडाउन लागू किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation