7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को 'महंगाई भत्ता' यानी डीए में तीन प्रतिशत वृद्धि की मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार की इस बढ़ोतरी का लाभ 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों एवं 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 01 जनवरी 2022 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (DR) को 3 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है. अब ये बढ़कर 34 प्रतिशत हो गई है. बता दें कि नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा.
अब सरकारी कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी तथा मार्च का एरियर भी मिलेगा. बढ़े हुए डीए की दरें लागू होने के बाद सरकार पर प्रत्येक साल 9540 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. इससे केंद्र सरकार के लगभग 47.68 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.
Union Cabinet hikes Dearness Allowance (DA) of Central Government employees & Dearness Relief (DR) of pensioners by 3% to 34% with effect from 1st January 2022
— ANI (@ANI) March 30, 2022
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने पिछले साल जुलाई 2021 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया था. कोरोना महामारी के कारण से केंद्र सरकार ने डेढ़ साल तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी.
केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 के बाद अक्टूबर 2021 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत और बढ़ोतरी करके 31 प्रतिशत कर दिया था. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए संशोधित महंगाई भत्ते (डीए) जुलाई, 2021 से लागू हो गया है. केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को भी बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया, जो 01 जुलाई 2021 से प्रभावी है.
डीए कब बढ़ता है
महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के वेतन का एक घटक है. इसका मुख्य उद्देश्य महंगाई के प्रभाव को कम करना है. बढ़ती महंगाई दर से निपटने के लिए सरकारी कर्मचारियों के प्रभावी वेतन को समय-समय पर संशोधन किया जाता है. सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार जनवरी एवं जुलाई में बढ़ोतरी की जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation