केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 28 मई 2017 को दिल्ली मेट्रो की हेरिटेज लाइन की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मार्ग को आमजनता के लिए आरंभ कर दिया गया.
इसमें तीन स्टेशन - दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला हैं. नई लाइन वायलेट लाइन का विस्तार है जो फिलहाल फरीदाबाद और आईटीओ के बीच चलती है. यह येलो लाइन के चांदनी चौक और चावड़ी बाजार स्टेशन का बोझ कम करेगी.
इस लाइन के तीनों स्टेशन भूमिगत हैं तथा इन्हें क्षेत्र की विरासत के अनुसार डिजाइन किया गया है ताकि इस क्षेत्र के समृद्ध इतिहास और शानदार वर्तमान की झलक दिख सके.
मुख्य बिंदु
• इस लाइन के शुरू होने से दिल्ली और एनसीआर में मेट्रो का कुल संचालन नेटवर्क 217 किलोमीटर हो गया है, जिसमें 162 स्टेशन हैं.
• भारत में फिलहाल 346 किलोमीटर लंबा मेट्रो रेल का संचालन नेटवर्क है.
• विभिन्न शहरों में करीब 530 किलोमीटर मेट्रो रेल संचालन निर्माणधीन है और 800 किलोमीटर से अधिक पर विभिन्न राज्य सरकारें विचार कर रही हैं.
• यह लाइन लोगों को दिल्ली की पुरानी संस्कृति से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगी.
व्यापार के लिए भी लाभदायक
पुरानी दिल्ली केवल पर्यटन के लिए ही नहीं बल्कि व्यापार के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां के बाज़ार जैसे मीना बाज़ार, सदर बाज़ार, चावड़ी बाज़ार, खारी बावली और दरियागंज आदि भारत के सबसे पुराने और बड़े थोक बाजारों में से एक है.
इस हेरिटेज लाइन से मीना बाज़ार से सीधे जुड़ा जा सकता है जबकि यह देश की सबसे बड़ी मसाला मार्केट खारी बावली से भी लोगों को जोड़ रही है.
इस लाइन के आरंभ होने से खरीददार एवं व्यापारी आपस में सीधे जुड़ सकेंगे. लोग आसानी से बाज़ार तक पहुंच सकेंगे जबकि खरीददार अपने व्यापार के लिए इस लाइन का उपयोग कर सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation