Economic Survey 2022-23 in Hindi: आर्थिक समीक्षा 2022-23 की मुख्‍य बातें, Download PDF

आर्थिक समीक्षा (Economic Survey) 2022-23: संसद का बजट सत्र आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है. केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में इकोनॉमिक सर्वे यानी आर्थिक समीक्षा पेश किया. जिसको लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने मीडिया को संबोधित किया और आर्थिक सर्वेंक्षण 2022-23 को पेश किया है.   

आर्थिक समीक्षा (Economic Survey) 2022-23 की मुख्‍य बातें
आर्थिक समीक्षा (Economic Survey) 2022-23 की मुख्‍य बातें

आर्थिक समीक्षा (Economic Survey) 2022-23: केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट से पहले आज संसद में चालू वित्त वर्ष पर आधारित आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. जिसको लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने मीडिया को संबोधित किया और आर्थिक सर्वेंक्षण 2022-23 को पेश किया है.       

आर्थिक समीक्षा 2022-23, हाइलाइट्स: 

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत की जीडीपी विकास दर 6.0 से 6.8 प्रतिशत रहेगी, जो वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निर्भर है. 

प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली 3 तिमाहियों में GST राजस्व के रूप में 13.40 लाख करोड़ रुपये जमा हुए. पिछले दो वर्षो में राजस्व में लगातार वृद्धि देखी गयी है.

व्यवहार्यता अंतर वित्त पोषण योजना के तहत, वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2023 तक डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स ने 2982.4 करोड़ रुपये वितरित किए है.        

बैलेंसशीट: साफ तुलन पत्र (बैलेंसशीट) ने वितीय संस्‍थानों द्वारा ऋण देने की क्षमता बढ़ाई है. साथ ही दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के माध्‍यम से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के लिए वसूली की दर फरवरी, 2022 में सर्वाधिक रही है.

पूंजीगत व्‍यय: वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान पूंजीगत व्‍यय में 35.4 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखि गयी है, जिसमें से अप्रैल-दिसम्‍बर की अवधि में लगभग 67 प्रतिशत खर्च किया भी जा चुका है.

राजकोषीय घाटा: आर्थिक समीक्षा 2023 के अनुसार, सरकार 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए प्रयास कर रही है. साथ ही अप्रैल से नवंबर 2022 तक सकल कर राजस्व में 15.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

औद्योगिक क्षेत्र सकल मूल वृद्धि (GVA): वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में औद्योगिक क्षेत्र सकल मूल वृद्धि, सकल घरेलू उत्पाद के भाग के रूप में निजी अंतिम उपयोग व्यय (पीएफसीई) वित्त वर्ष 2015 से सभी छमाहियों में सर्वाधिक रहा. साथ ही औद्योगिक क्षेत्र सकल मूल वृद्धि (GVA) वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में 3.7 प्रतिशत दर्ज की गई है.

डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर: डिजिटल अवसंरचना की उपलब्धता और प्रसार से आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण रूप से योगदान मिलेगा. वर्ष 2015 से 2021 के बीच इंटरनेट ग्राहकों की शहरी क्षेत्रों में 158 प्रतिशत की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में 200 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है. 

वित्त वर्ष 2022 में 19.4 लाख अतिरिक्त स्कूली बच्चों को प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक नामांकित किया गया है. 

सामाजिक अवसंरचना और रोजगार: सामाजिक क्षेत्र में सरकारी व्यय में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गयी है. सामाजिक क्षेत्र व्यय वित्त वर्ष 2016 में 9.1 लाख करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2023(बीई) में 21.03 लाख करोड़ हो गया है. वर्ष 2005-06 और 2019-20 के बीच 41.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर हुए है. एनईपी व्‍यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास पर विशेष रूप से ध्‍यान केंद्रित कर रही है. 

सरकार मिशन मोड में कार्यबल को नियोजन योग्‍य कौशल एवं ज्ञान से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है. बेरोजगारी दर 2018-19 में 5.8 % से गिरकर 2020-21 में 4.2 % पर आयी है. ग्रामीण महिला श्रमबल सहभागिता दर 2018-19 के 19.7 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 27.7 प्रतिशत तक पहुंची है. 

आयुष्‍मान भारत योजना: आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत 4 जनवरी, 2023 तक लगभग 22 करोड़ लाभार्थियों का सत्‍यापन किया गया और आयुष्‍मान भारत-स्‍वास्‍थ्‍य एवं कल्‍याण केन्‍द्रों में 135 करोड़ से अधिक लोगों का आगमन दर्ज हुआ है. आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम ने अनुसंधान और विकास तथा लॉजिस्टिक चुनौतियों पर नियंत्रण पाते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त किया साथ ही कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी, 2023 तक 220 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए. 

सेवा क्षेत्र: आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार, सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2022 में 8.4 प्रतिशत रही. साथ ही सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2023 में 9.1 प्रतिशत रहने की आशा व्यक्त की गयी है. सेवा क्षेत्र में 7.1 अरब अमेरिकी डॉलर का एफडीआई इक्विटी प्रवाह हुआ है. 

वार्षिक वन क्षेत्र: आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार, भारत पिछले दशक में औसतन वार्षिक वन क्षेत्र में वृद्धि में तीसरे स्‍थान पर रहा. भारत में 75 रामसर स्‍थल के साथ मैंग्रोव क्षेत्र में 364 वर्ग किलोमीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

कृषि एवं खाद्य प्रबंधन: आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार, भारत का अनाज उत्पादन 2021-22 में रिकॉर्ड 315.7 मिलियन टन तक पहुंचा. 2021-22 में रिकॉर्ड 342.3 मिलियन टन बागवानी फसलों का हुआ उत्पादन हुआ. प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए 20,050 करोड़ रुपये के खर्च का किया गया है. 

आर्थिक समीक्षा 2022-23 में इन क्षेत्रों पर था मुख्य फोकस:

  • अर्थव्यवस्था की स्थिति (State of the Economy)
  • राजकोषीय विकास (Fiscal Developments)
  • मुद्रास्फीति (Inflation)
  • मौद्रिक प्रबंधन और वित्तीय मध्यस्थता (Monetary Management and Financial Intermediation) 
  • कृषि और खाद्य प्रबंधन (Agriculture and Food Management)
  • इंडस्ट्री एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर 
  • सतत विकास और जलवायु परिवर्तन (Sustainable Development and Climate Change)
  • सर्विसेज 
  • सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोजगार (Social Infrastructure and Employment) 

भारत की आर्थिक समीक्षा: 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में पेश किये गए आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 में संभावित रूप से 7% के विकास दर का अनुमान लगाया गया है जो 7 दिसंबर, 2022 की मौद्रिक नीति में भारतीय रिज़र्व बैंक के 6.8% विकास पूर्वानुमान से अधिक है.

इस आर्थिक समीक्षा में मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था की स्थिति, राजकोषीय विकास, मौद्रिक प्रबंधन और वित्तीय मध्यस्थता, मुद्रास्फीति आदि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया है.

अर्थव्यवस्था की विकास दर मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए 7 प्रतिशत (वास्तविक) रहने का अनुमान है, पिछले वित्त वर्ष में विकास दर 8.7 प्रतिशत रही थी.

महामारी और रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण कमोडिटी के वैश्विक संकट में कमी आने के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के अगले दशक में तेजी से बढ़ने की संभावना है.

भौतिक अवसंरचना में वृद्धि के लिए सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में सार्वजनिक डिजिटल अवसंरचना के विकास पर बल दिया है.

 

अधिक जानकारी और आर्थिक समीक्षा 2022-23 का PDF आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है. 

आर्थिक समीक्षा 2022-23 - ऑफिसियल डॉक्यूमेंट फाइल लिंक
प्रस्तावना Click Here
अर्थव्यवस्था की स्थिति 2022-23:पूर्ण सुधार Click Here
भारत का मध्यावधि विकास परिदृश्यः आशापूर्ण दृष्टि और उम्मीद के साथ Click Here
राजकोषीय विकास - राजस्व सुधार Click Here
मौद्रिक प्रबंधन और वित्तीय मध्यस्थताः एक अच्छा वर्ष Click Here
कीमतें और मुद्रास्फीतिः नाज़ुक परिस्थितियों पर कामयाबी Click Here
सामाजिक अवसंरचना और रोजगारः व्यापक व्यवस्था Click Here
जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणः भविष्य का सामना करने की तैयारी Click Here
कृषि और खाद्य प्रबंधनः खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा तक Click Here
उद्योगः स्थायी विकास Click Here
सेवाएंः शक्ति का स्रोत Click Here
वैदेशिक क्षेत्रः सतर्क और आशावान Click Here
भौतिक और डिजिटल आधारभूत संरचनाः संभावित विकास को प्रोत्साहन Click Here

 

इसे भी पढ़े:

Economic Survey 2022-23: जानें इकोनॉमिक सर्वे बजट से पहले क्‍यों पेश होता है? 

FAQ

आर्थिक समीक्षा क्या होता है?

आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) वित्तीय वर्ष के अंत में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की एक विस्तृत रिपोर्ट होती है जिसे बजट से पहले संसद में पेश किया जाता है. आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्रालय का प्रमुख वार्षिक दस्तावेज होता है.

आर्थिक सर्वेक्षण कौन तैयार करता है?

भारत का आर्थिक सर्वेक्षण भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक वार्षिक दस्तावेज (Annual document) होता है. इसे वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों का विभाग तैयार करता है.

कौन पेश करता है आर्थिक सर्वेक्षण?

केन्द्रीय वित्तमंत्री संसद में बजट सत्र के दौरान इकोनॉमिक सर्वे पेश करते है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण 2023, 31 जनवरी, 2023 को संसद में पेश किया.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
  • Current Affairs PDF February 2023
  • Current Affairs PDF January 2023
  • Current Affairs PDF December 2022
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
  • Current Affairs Quiz PDF February 2023
  • Current Affairs Quiz PDF January 2023
  • Current Affairs Quiz PDF December 2022
View all