तुर्की के राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने जीत हासिल कर ली है. एर्दोगन पिछले 15 वर्ष से सत्ता पर काबिज हैं. तुर्की के मतदाताओं ने पहली बार राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव में मतदान किया है.
एर्दोगन अपना पद बरकरार रखते हुए अधिक शक्तियों के साथ देश के पहले कार्यकारी राष्ट्रपति बन गए हैं. तुर्की की सरकारी एनादोलु एजेंसी से जारी आंकड़ों के अनुसार एर्दोगन को 52.5 प्रतिशत मत मिले हैं. एर्दोगन की सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी और नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी के गठबंधन पीपुल्स. अलायंस को भी संसदीय चुनाव में बहुमत मिला है.
सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट (एके) पार्टी को संसदीय चुनाव में 42.4 फीसदी वोट मिले हैं. राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के लिए मतदान 24 जून 2018 को हुए थे. संसदीय चुनाव के लिए आठ राजनीतिक दल चुनावी मैदान में थे जबकि एर्दोगन सहित छह उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव में आमने-सामने थे.
तुर्की में संविधानिक सुधारों का प्रभाव
• जनमत संग्रह के परिणामस्वरुप तुर्की में राष्ट्रपति एवं संसदीय चुनाव कराए गये.
• देश में प्रधानमंत्री पद समाप्त कर दिया जायेगा. सभी फैसले लेने का अधिकार राष्ट्रपति के पास होगा. बिनाली यिल्दरिम तुर्की के अंतिम प्रधानमंत्री थे.
• राष्ट्रपति न्यायिक प्रक्रिया में भी अपना निर्णय दे सकता है. देश के मुख्य न्यायाधीश को चुनने का अधिकार राष्ट्रपति के पास होगा.
• राष्ट्रपति का शासन काल पांच साल का होगा और अधिकतम दो कार्यकाल तक होगा.
• राष्ट्रपति अपने अधीन एक या उससे अधिक उप राष्ट्रपति रख सकेगा.
• राष्ट्रपति को देश में आपातकाल लागू करने का पूरा अधिकार होगा.
• तुर्की को यूरोपियन यूनियन में भी शामिल किया जा सकता है.
टिप्पणी
इस जीत का परिणाम यह हुआ कि एर्दोगन अब 2029 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं. एर्दोगन इस निर्णय से देश में कार्यकारी राष्ट्रपति शासन प्रणाली लागू कर सकते हैं. एर्दोगन के समर्थकों का मानना है कि यह शासन प्रणाली कारगर साबित होगी और इससे देश का आधुनिकीकरण होगा जबकि विरोधी मानते हैं कि इससे देश में निरंकुशता को बढ़ावा मिल सकता है.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 04 Sep 2025: इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का उद्घाटन किसने किया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 03 Sep 2025: FSSAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 01 Sep 2025: सेमीकॉन इंडिया-2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation