तैयब एर्दोगन दूसरी बार तुर्की के राष्ट्रपति निर्वाचित

Jun 26, 2018, 08:38 IST

एर्दोगन इस निर्णय से देश में कार्यकारी राष्ट्रपति शासन प्रणाली लागू कर सकते हैं. इस जीत का परिणाम यह हुआ कि वे अब 2029 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.

Erdogan wins re election as president of Turkey
Erdogan wins re election as president of Turkey

तुर्की के राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने जीत हासिल कर ली है. एर्दोगन पिछले 15 वर्ष से सत्ता पर काबिज हैं. तुर्की के मतदाताओं ने पहली बार राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव में मतदान किया है.

एर्दोगन अपना पद बरकरार रखते हुए अधिक शक्तियों के साथ देश के पहले कार्यकारी राष्ट्रपति बन गए हैं. तुर्की की सरकारी एनादोलु एजेंसी से जारी आंकड़ों के अनुसार एर्दोगन को 52.5 प्रतिशत मत मिले हैं. एर्दोगन की सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी और नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी के गठबंधन पीपुल्स. अलायंस को भी संसदीय चुनाव में बहुमत मिला है.

सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट (एके) पार्टी को संसदीय चुनाव में 42.4 फीसदी वोट मिले हैं. राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के लिए मतदान 24 जून 2018 को हुए थे. संसदीय चुनाव के लिए आठ राजनीतिक दल चुनावी मैदान में थे जबकि एर्दोगन सहित छह उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव में आमने-सामने थे.

तुर्की में संविधानिक सुधारों का प्रभाव

•    जनमत संग्रह के परिणामस्वरुप तुर्की में राष्ट्रपति एवं संसदीय चुनाव कराए गये.

•    देश में प्रधानमंत्री पद समाप्त कर दिया जायेगा. सभी फैसले लेने का अधिकार राष्ट्रपति के पास होगा. बिनाली यिल्दरिम तुर्की के अंतिम प्रधानमंत्री थे.

•    राष्ट्रपति न्यायिक प्रक्रिया में भी अपना निर्णय दे सकता है. देश के मुख्य न्यायाधीश को चुनने का अधिकार राष्ट्रपति के पास होगा.

•    राष्ट्रपति का शासन काल पांच साल का होगा और अधिकतम दो कार्यकाल तक होगा.

•    राष्ट्रपति अपने अधीन एक या उससे अधिक उप राष्ट्रपति रख सकेगा.

•    राष्ट्रपति को देश में आपातकाल लागू करने का पूरा अधिकार होगा.

•    तुर्की को यूरोपियन यूनियन में भी शामिल किया जा सकता है.

टिप्पणी

इस जीत का परिणाम यह हुआ कि एर्दोगन अब 2029 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं. एर्दोगन इस निर्णय से देश में कार्यकारी राष्ट्रपति शासन प्रणाली लागू कर सकते हैं. एर्दोगन के समर्थकों का मानना है कि यह शासन प्रणाली कारगर साबित होगी और इससे देश का आधुनिकीकरण होगा जबकि विरोधी मानते हैं कि इससे देश में निरंकुशता को बढ़ावा मिल सकता है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News