Exit Poll 2022 Results: यूपी, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा के एग्जिट पोल 2022 के नतीजे यूपी चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण की परिणति के बाद आज शाम 6.30 बजे के बाद जारी किए जाएंगे. भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित करेगा.
सबकी नजर वोटिंग के बाद अब इस बात पर है कि कौन जीत रहा और कौन हार रहा है. असली नतीजे तो 10 मार्च 2022 को आएंगे लेकिन उससे पहले आज (07 मार्च) यूपी के आखिरी चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे. पांच राज्यों के नतीजे बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इन चुनावों को आम चुनाव 2024 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है.
एग्जिट पोल क्या हैं?
एग्जिट पोल (Exit Poll) वोट के बाद के पोल होते हैं जो मतदाताओं द्वारा रैंडम सैंपलिंग या व्यवस्थित सैंपलिंग पद्धति का उपयोग करके वोट डालने के बाद किए जाते हैं. एग्जिट पोल मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद मतदाताओं से एकत्र की गई जानकारी के आधार पर चुनाव के अंतिम परिणाम की भविष्यवाणी है. डेटा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से एकत्र किया जाता है जहां चुनाव हुए हैं.
एग्जिट पोल कौन करवाता है?
एग्जिट पोल निजी सर्वे फर्म और न्यूज मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित किए जाते हैं. यह संस्थान सूचना का उपयोग करके समग्र राजनीतिक प्रवृत्ति को डिकोड करते हैं तथा भविष्यवाणी करते हैं कि कौन सी पार्टी किसी विशेष राज्य में कितनी सीटें जीतने जा रही है.
कहां देखें यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर एग्जिट पोल?
यूपी, मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड और पंजाब के एग्जिट पोल कई न्यूज़ चैनलों द्वारा प्रसारित किए जाएंगे.
पृष्ठभूमि
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मतदान 10 फरवरी से शुरू होकर सात चरणों में हुआ है. मणिपुर में 27 फरवरी 2022 से दो चरणों में मतदान हुआ था जबकि उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी 2022 को एक ही चरण में मतदान हुआ. पंजाब में भी 20 फरवरी 2022 को एक ही चरण में मतदान हुआ था. सभी विधानसभा चुनावों के नतीजे 10 मार्च 2022 को घोषित किए जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation