फेसबुक भारत में अपने नए यूजर्स को साइन अप करने के लिए अपने आधार कार्ड पर लिखा नाम देने के लिए कह रहा है. माना जा रहा है फेसबुक ने यह कदम फर्जी अकाउंट्स पर रोक लगाने हेतु उठाया है.
यह भी पढ़ें: आईएएस अधिकारियों को संपत्ति का ब्यौरा देने का निर्देश
केंद्र सरकार द्वारा बैंक अकाउंट से लेकर कई सार्वजनिक सुविधाओं के लिए आधार को जरुरी करने के बाद अब फेसबुक ने भी अकाउंट बनाने के लिए आधार को जरूरी कर दिया है.
मुख्य तथ्य:
• अब जैसे ही फेसबुक पर कोई नया यूजर अकाउंट बनाता है, तो फेसबुक एक मैसेज के जरिए आधार कार्ड के मुताबिक ही नाम डालने का सुझाव देता है. ताकि आपको आपके दोस्त आसानी से पहचान सकें.
• बताया जा रहा है फिलहाल ऐसा मैसेज मोबाइल साइट पर ही फ्लैश हो रहा है. हालांकि एक बात ये भी है कि यह मैसेज हर किसी को नहीं मिल रहा है. हमारी ओर से भी ऐसा प्रयास किया गया तो हमें ऐसा कोई मैसेज नहीं मिला. लेकिन एक रेडिट यूजर ने सबसे पहले इस तरह का दावा किया है.
• फेसबुक सिर्फ आधार कार्ड पर लिखे नाम को डालने के लिए कह रहा है. उसने आधार कार्ड नंबर की मांग नहीं की है.
पृष्ठभूमि:
भारत में फेसबुक के करीब 24 करोड़ यूजर्स हैं. यूज़र की संख्या के हिसाब से भारत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. आधार जानकारी मांगने वाली फेसबुक पहली कंपनी नहीं है. कुछ समय पहले ऑनलाइन रिटेलर अमेजन इंडिया ने भी कस्टमर्स से अपने आधार नंबर अपलोड करने को कहा था जिससे खोये हुए ऑर्डर को सही पते पर पहुंचाया जा सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation