भारत में निर्मित डॉर्नियर 228 विमान (Dornier 228 Plane) अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान के लिए तैयार है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 11 अप्रैल 2022 को बताया कि यह विमान 12 अप्रैल को डिब्रूगढ़-पासीघाट मार्ग पर उड़ान भरेगा. एलायंस एयर इस उड़ान का संचालन करेगी. बता दें कि यह विमान एक बार में 17 यात्रियों को ले जा सकता है.
यह विमान एलायंस एयर को पिछले सप्ताह ही मिला था. एयरलाइन ने कहा कि इस विमान की पहली वाणिज्यिक उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच 12 अप्रैल को संचालित की जाएगी. देश में ही बने किसी विमान का वाणिज्यिक उड़ान में इस्तेमाल का यह पहला मौका होगा.
Alliance Air will take off into the skies of Arunachal Pradesh with its #MadeInIndia fleet - HAL Dornier 228, working towards a mission to connect the North-Eastern Region of India to enhance commerce and economic growth. pic.twitter.com/4IYmNQwr54
— Alliance Air (@allianceair) April 9, 2022
जानें क्या है खासियतें
• मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खास बात ये है कि इस विमान के जरिए देश के बाकी हिस्सों के साथ नॉर्थ ईस्ट की हवाई सेवा को और मजबूत किया जा सकेगा.
• डोर्नियर 228 विमान के जरिए अरुणाचल प्रदेश के पांच शहरों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ा जाएगा. स्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ तथा अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी.
• यह लाइट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उत्तर पूर्वी राज्यों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी एवं बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा. यह पहाड़ी इलाकों में छोटे रनवे पर उड़ान भरने तथा लैंड करने में सक्षम है.
• इस विमान को सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है. अभी तक डोर्नियर विमानों का प्रयोग सैन्य बलों द्वारा ही किया जाता रहा है.
• एलायंस एयर ने कहा कि वह नागरिक उड्डयन हेतु बने स्वदेशी विमान से कामर्शियल उड़ान का संचालन करने वाली पहली एयरलाइन है.
पृष्ठभूमि
एलायंस एयर ने फरवरी में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ समझौता किया था. इसमें दो 17-सीटर डोर्नियर 228 विमानों की आपूर्ति के लिए बात हुई थी. एयरलाइन को अपना पहला डोर्नियर 228 विमान 07 अप्रैल को मिला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation