पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का निधन

May 26, 2017, 17:33 IST

केपीएस गिल का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हुआ. डॉक्टरों के अनुसार केपीएस गिल की दोनों किडनी फेल थी और वह आखिरी स्टेज पर थे.

kps gill dies

पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का 26 मई 2017 को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. गिल को पंजाब में आतंकवाद का सफाया करने के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. सुपरकॉप और लायन ऑफ़ पंजाब नाम से पहचाने जाने वाले गिल की तबियत लंबे समय से ख़राब थी.

केपीएस गिल का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हुआ. डॉक्टरों के अनुसार केपीएस गिल की दोनों किडनी फेल थी और वह आखिरी स्टेज पर थे. गिल के हृदय का भी इलाज चल रहा था. गिल दो बार पंजाब के डीजीपी रह चुके थे.

गिल को अपने सख्त मिजाज और पंजाब में अलगाववाद पर नियंत्रण पाने के लिए जाना जाता था.

केपीएस गिल

•    केपीएस गिल भारतीय पुलिस सेवा से वर्ष 1995 में सेवानिवृत्त हुए.

•    गिल इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट और इंडियन हॉकी फेडरेशन के भी अध्यक्ष रह चुके थे.

•    उन्हें प्रशासनिक सेवा में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वर्ष 1989 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

•    वर्ष 1988 से 1990 तक पंजाब पुलिस के प्रमुख की भूमिका निभाने के बाद गिल को 1991 में दूसरी बार पंजाब का डीजीपी नियुक्त किया गया था.

आतंकवाद का सफाया

80 के दशक में पंजाब में सिख चरमपंथी और खालिस्तान आंदोलन समर्थकों सक्रिय थे. पंजाब में अलगाववादी आंदोलन को कुचलने के का सबसे ज्यादा श्रेय केपीएस गिल को ही जाता है. इसके वर्ष 2000 से 2004 के बीच श्रीलंका ने लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (LTTE) के खिलाफ रणनीती बनाने के लिए भी गिल की मदद मांगी गयी थी. वर्ष 2006 में छत्तीसगढ़ राज्य ने गिल को नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया था. गिल पर अक्सर मानवाधिकारों के हनन का आरोप भी लगते रहे.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News