France detects new Covid variant IHU: कोरोना संकट के बीच एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. ओमिक्रॉन (Omicron) के बाद वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक और वेरिएंट (Variant IHU) का पता लगाया है. जानकारी के अनुसार, वेरिएंट IHU पूरे 46 बार रूप बदल चुका है.
माना जा रहा है कि यह मूल कोविड वायरस के मुकाबले ज्यादा टीका प्रतिरोधी और संक्रामक हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Variant IHU की खोज फ्रांस में हुई है. फ्रांस के मारसैल (Variant IHU in Marseille) में नए वेरिएंट के 12 मामले सामने आए हैं. ये मामले उन लोगों में देखने को मिले हैं जो अफ्रीकी देश कैमरून से लौटे थे.
कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट
फ्रांस में वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट मिला है जो ओमीक्रोन से भी ज्यादा संक्रामक है. यह वेरिएंट ज्यादा म्यूटेड है और इसका नाम IHU है. इस B.1.640.2 वेरिएंट को IHU मेडिटेरेंस इन्फेक्शन के विशेषज्ञों ने खोजा है. शोधकर्ताओं ने कहा कि इस वेरिएंट में 46 म्यूटेशन है जो ओमीक्रोन से भी ज्यादा है.
नए वेरिएंट पर क्या बोले विशेषज्ञ
B.1.640.2 वेरिएंट को किसी अन्य देश में अभी नहीं पाया गया है और डब्ल्यूएचओ ने अभी इसे जांच के दायरे में डालने का ऐलान नहीं किया है. इस बीच वायरस विशेषज्ञ एरिक फेइगल डिंग ने कहा है कि नए वेरिएंट आ रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे ज्यादा खतरनाक होंगे. उन्होंने कहा कि अभी यह देखना होगा कि यह नया वेरिएंट किसी श्रेणी में आता है. इससे पहले 24 नवंबर 2021 को ओमीक्रोन वेरिएंट का दक्षिण अफ्रीका में पता चला था। अब तक यह 100 देशों में फैल चुका है.
इस वायरस में 46 म्युटेशन
जीनोम सिक्वेंसिंग में इन सभी 12 लोगों में एक कोरोना का एक नया वेरिएंट मिला था जिसमे वायरस के स्पाइक प्रोटीन पर 46 म्युटेशन हुए थे. वहीं Omicron में सिर्फ 32 म्युटेशन ही हुए थे. ऐसे में इस नए म्युटेंट को Omicron से भी ज्यादा तेजी से फैलने का विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं.
इस वैरिएंट का नाम क्यों पड़ा IHU?
फ्रांस में मिले Omicron के इस नए वैरिएंट IHU की खोज फ्रांस के ही IHU Mediterrane Infection के विशेषज्ञों ने की थी. इसकी वजह से यहां के विशेषज्ञों ने इस नये वैरिएंट का नाम IHU रखा है. इस वेरिएंट को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से कोई भी आधिकारिक नाम नही मिला है. साथ ही जीनोम व्यवस्था के अनुसार कोरोना का यह नया वैरिएंट B.1.640.2 है और अभी तक फ्रांस में मिले इस नए वैरिएंट से प्रभावित लोगों में गम्भीर लक्षण नही मिले हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation