केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 13 जुलाई 2022 को ट्वीट कर कहा कि 15 जुलाई 2022 से 18 साल से लेकर 59 साल तक के लोगों को कोरोना वायरस की मुफ्त बूस्टर डोज (Covid 19 Booster Dose) मिलेगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अगले 75 दिनों के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ को मनाते हुए देश में कोरोना वैक्सीन के एहतियाती डोज (precaution doses) को बढ़ावा देने हेतु सरकार ने यह फैसला उठाया है.
मुफ्त बूस्टर डोज अभियान
फिलहाल बूस्टर डोज केवल सीमित समय तक मुफ्त में लगेगी. दरअसल, आजादी के 75 साल पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. मुफ्त बूस्टर डोज अभियान भी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों तक चलाया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 75 दिन का मुफ़्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी नागरिकों को सरकारी केंद्रों पर मुफ़्त प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाई जाएंगी.
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 75 दिन का मुफ़्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी नागरिकों को सरकारी केंद्रों पर मुफ़्त प्रिकॉशन डोज लगाई जाएँगी।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 13, 2022
इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री @NarendraModi जी का हार्दिक आभार।
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इस फैसले से भारत की कोविड के विरुद्ध लड़ाई और मज़बूत होगी साथ ही नागरिकों की अतिरिक्त सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है की सभी वयस्क नागरिक प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं.
कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज
बता दें कि देश में अभी तक 18-59 आयु वर्ग के 77 करोड़ की आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) दी गई है. हालांकि 60 साल से अधिक उम्र के करीब-करीब 16 करोड़ लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से लगभग 26 प्रतिशत लोग बूस्टर खुराक ले चुके हैं.
कोविड टीके की ऐहतियाती खुराक
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी एवं ऐहतियाती खुराक के बीच अंतराल को 9 महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation