पत्रकार गौरी लंकेश को मरणोपरांत प्रतिष्ठित अन्ना पोलितकोवस्काया अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा. लंकेश के अलावा तालिबान के खिलाफ मुहिम चलाने वाली पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल को भी इस अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है.
बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की दफ्तर से लौटते में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. गौरी लंकेश इस अवॉर्ड को पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं
काजुओ इशीगुरो साहित्य के नोबल पुरस्कार हेतु चयनित
गौरी लंकेश से पहले 11 महिलाओं को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किया जा चुका है. इस अवॉर्ड के ऐलान के साथ लंदन की संस्था रीच ऑल विमिन इन वॉर (रॉ इन वॉर) ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि वरिष्ठ भारतीय पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश अन्ना पोलितकोवस्काया जैसी थीं.
गौरी लंकेश की बहन कविता के अनुसार इस अवॉर्ड से उन सभी पत्रकारों का हौसला बढ़ता है, जो समाज के लिए लिखना और संघर्ष करना चाहते हैं. गौरी लंकेश इस बात का प्रतीक थीं कि उन्हें चुप नहीं कराया जा सकता. यह अवॉर्ड उनके इसी नजरिए का सम्मान है.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
पोलितकोवस्काया अवार्ड-
- लंदन की संस्था रॉ इन वॉर यह अवॉर्ड रूसी पत्रकार अन्ना पोलितकोवस्काया के नाम पर देती है.
- 7 अक्टूबर 2006 को मॉस्को में सरकारी भ्रष्टाचार और सत्ता के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहीं अन्ना की हत्या कर दी गई थी.
<p class="ad_bookshop"><a rel="nofollow" href="http://testchampion.jagranjosh.com/product/current-affairs-august-2017-ebook-hindi.html?utm_source=jj&utm_medium=currentaffairs_detailpage&utm_campaign=468x60_01082017" target="_blank"><img src="http://www.jagranjosh.com/imported/images/E/Articles/Current-Affairs_hindi_Aug468x60.jpg" alt="CA eBook"></a></p>

Comments
All Comments (0)
Join the conversation