प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 व 1000 रुपये के नोट के चलन पर 08 नवंबर 2016 मध्यरात्रि से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. इस संबंध में 08 नवंबर 2016 को विशेष देशव्यापी टेलीविजन प्रसारण के माध्यम से घोषणा की गयी.
प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार जिन लोगों के पास 500 व 1000 रुपये के नोट हैं वे अपने बैंक खातों में या पोस्ट ऑफिस में 10 नवंबर 2016 से 30 नवंबर 2016 के मध्य जमा कर सकते हैं. घोषणा के अनुसार यदि कोई इन निर्धारित तिथियों में नोट बैंक में जमा नहीं करा पाता है तो वो 31 मार्च 2017 तक अपने पहचान पत्र (आधार कार्ड या पैन कार्ड) की प्रति के साथ जमा कर सकता है.
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 500 व 2000 के नये नोट शीघ्र ही जारी किये जाएंगे.
इस घोषणा का उद्देश्य बाजार में व्याप्त नकली नोटों पर लगाम लगाना व काला धन को बाहर लाना है.
महत्वपूर्ण तथ्य
- 08 नवंबर 2016 की मध्य-रात्रि से बैन लागू.
- वर्तमान नोट को सिर्फ बैंक खातों या पोस्ट ऑफिस में जमा कराया जा सकता है.
- नोटों को 09 नवंबर – 30 दिसंबर के मध्य बदला जा सकता है.
- एटीएम के माध्यम से सिर्फ 2000 रुपये प्रतिदिन निकाला जा सकता है, बाद में यह 4000 रुपये प्रतिदिन हो जाएगा.
- गैर-नकदी लेन-देन इससे अप्रभावित रहेगा.
- एटीएम 09 व 10 नवंबर को बंद रहेंगे.
- सभी बैंक 09 नवंबर को बंद रहेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation