केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मेगा फूड पार्क स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की. मंदसौर जिले की दलोदा तहसील में स्थापित किए जाने वाले फूड पार्क पर लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना प्रस्तावित है.
मध्यप्रदेश की जनता के लिए यह एक अहम उपलब्धि है. इससे किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा. भारत सरकार के केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने देश भर में मध्यप्रदेश सहित 7 राज्यों में मेगा फूड पार्क स्थापित किए जाने को स्वीकृति प्रदान की है.
मेगा फूड पार्क की स्थापना का काम मेसर्स चेतक इंटरप्राइजेस लिमिटेड कम्पनी द्वारा किया जाना है.
रामदेव भी करेंगे मेगा फूड पार्क में निवेश-
मेगा फूड पार्क परियोजना में डाबर, झण्डू, फार्मास्यूटिकल्स और पतंजलि जैसी बड़ी कम्पनियों को भी स्थान दिया जाएगा.
राजस्थान के किसानों को भी मिलेगा लाभ-
मेगा फूड पार्क के स्थापित होने से राज्य में मालवा अंचल के किसानों के साथ ही प्रदेश की सीमा से लगे राजस्थान के जनपदों के किसान भी लाभान्वित होंगे.
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में कृषि फसलों के अलावा बड़ी मात्रा में उद्यानिकी, मसाला और औषधि बनाने में उपयोग की जाने वाली फसलों का उत्पादन भी किया जाता है.
- फूलों की खेती भी यहाँ बड़े पैमाने पर की जाती है.
- मेगा फूड पार्क के स्थापित होने से इस पूरे क्षेत्र का औद्योगिक विकास होने के साथ ही युवाओं हेतु रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर हेतु पर्यटक डायरी तैयार की
मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों की सुविधा हेतु राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों की जानकारी देने वाली छोटी आकषर्क डायरी तैयार की है.
- पर्यटक डायरी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर के पर्यटन स्थलों पर केन्द्रित है.
- पर्यटक डायरी में पर्यटकों की रूचि के शहर के प्रमुख स्थानों की जानकारी भी संकलित की गयी है.
- पर्यटन विकास निगम द्वारा ने ‘भोपाल इन 48 ऑवर्स’ शीषर्क से पॉकेट साइज फोल्डर प्रकाशित किया है. यह फोल्डर फोटो सहित जारी किया गया है.
- पर्यटन विकास निगम का पॉकेट फोल्डर प्रदेश की औद्योगिक नगरी इन्दौर, संस्कारधानी जबलपुर एवं ऐतिहासिक नगर ग्वालियर को केंद्रित कर तैयार किये गये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation